आदिवासी क्षेत्र में BPVM ने उड़ाई NSUI और ABVP की नींद

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव में आम तौर पर प्रमुख प्रतिद्वंद्वी संगठन हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई). लेकिन इस बार इन दोनों संगठनों को कुछ कालेजों में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा (बीपीवीएम) से कड़ी चुनौती मिल रही है. यह छात्र संगठन राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र में पिछले तीन-चार साल में उभरकर आया है. पिछले साल के छात्रसंघ चुनाव में डूंगरपुर स्थित राजकीय कालेज की सभी सीटें बीपीवीएम ने जीत ली थी. इस बार बीपीवीएम ने उदयपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ के कालेजों में भी अपने उम्मीदवार खड़े करने का फैसला किया है. इस बार सात कालेजों में बीपीवीएम ने जोरदार तैयारी के साथ त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बना दी है.

यह भी पढ़ें: आदिवासी क्षेत्रों में NSUI और ABVP के लिये BPVM कड़ी चुनौती

बीपीवीएम के प्रांतीय संयोजक पोपट खोखरिया ने बताया कि कालेजों में पढ़ रहे आदिवासी छात्रों की कई समस्याएं हैं, जिनकी तरफ न एनएसयूआई ध्यान देता है और न ही एबीवीपी. इसलिए आदिवासी छात्रों का यह नया छात्र संगठन बना है. बीपीवीएम आदिवासी छात्र-छात्राओं की बेहतरी के मुद्दे पर छात्रसंघ चुनाव लड़ रहा है.

Google search engine