BPSC Protest: धरने पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने लिया हिरासत में, गांधी मैदान भी कराया खाली

595e732f 388b 4ceb 8132 e20e34c9425d
595e732f 388b 4ceb 8132 e20e34c9425d

बिहार की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, सुबह के चार बजे जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पुलिस ने लिया हिरासत में, प्रशांत किशोर बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे, वही आज सुबह चार बजे पुलिस ने गांधी मैदान में पहुची और उस जगह को खाली कराया, जहां पर m अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे प्रशांत किशोर, वही इस मामले को लेकर जन सुराज की तरफ से कहा गया है कि प्रशांत किशोर को पुलिस AIIMS लेकर गई है, उन्हें सभी लोगों से अलग कर दिया गया, प्रशांत किशोर ने किसी भी तरह का इलाज कराने से मना कर दिया है और वह अपना अनशन रखेंगे जारी

Google search engine

Leave a Reply