मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है आज जयपुर दौरे पर, इस दौरान शिवराज सिंह ने भाजपा के मीडिया सेंटर में की प्रेस वार्ता, सीएम शिवराज ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर साधा निशाना, कहा- मध्यप्रदेश में अभी सम्पन्न हुए है चुनाव, मध्यप्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा बनाने जा रही है सरकार, राहुल गांधी कांग्रेस को समाप्त करेंगे, पीएम मोदी पर उन्होंने टिप्पणी की, पूरा देश देशभक्ति के माहौल में था, पूरा देश चाहता था भारत जीते, खेल भी देशभक्ति से जुड़ा होता है, शिवराज सिंह ने आगे कहा- राहुल गांधी का वक्तव्य है देशविरोधी, मोदी जी के कार्यकाल में बदली है लोगों की ज़िंदगी, हर भारतीय को उन पर है गर्व, राहुल गांधी और उनकी बहन कुछ भी बोलते है, दोनों भाई बहन झूंठ का पुलंदा राजस्थान में परोसने की कर रहे हैं कोशिश, सरकारी कार्यालयों से यहां सोना और रुपया निकलता है, साम्प्रदायिक दंगे यहां होते है, किसानों के कर्ज़ माफ नहीं हुए, बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया, बहन बेटियों के साथ यहां खिलवाड़ हो रहा है, उस पर मंत्री ऐसी टिप्पणी करते जिसे कहने में भी मुझे आती है शर्म, तुस्टीकरण की राजनीति करती है कांग्रेस, राजस्थान में भाजपा आ रही फिर से लौटकर, डबल इंजन की सरकारों की है देश में दरकार, राजस्थान की जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का बना लिया है मन