पॉलिटॉक्स न्यूज. मल्लपुरम में एक गर्भवती मादा हाथी (Kerala Elephant) की मौत पर देशभर ने शोक व्यक्त किया. जिस तरह से हथिनी की मौत हुई, उससे तो मानवता का नाम लेना भी शर्मदगी कही जा सकती है. खाने की तलाश में गांव में भटकते हुए आई हथिनी को अनानास में पटाखे भरकर खिलाया जिससे उसके दांत और जबड़े को नुकसान पहुंचा और उसका खाना पीना छूट गया. तीन दिन तक हथिनी भूखे नदी में खड़ी रही और वहीं दम तोड़ दिया. उसके होने वाले बच्चे की भी मौत हो गई. इस घटना के बाद सियासी घमासान तो शुरु होना ही था, लेकिन बॉलीवुड का गुस्सा भी फूट पड़ा. एक बॉलीवुड स्टार ने कहा कि इन लोगों के पास दिल नहीं हो सकता. सभी बी टाउन लोगों ने दोषियों को सजा की मांग की है.
यह भी पढ़ें: केरल में गर्भवती हथिनी की मौत पर देशभर में शुरू हुआ सियासी गदर, जानिए क्या है पूरा मामला
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरों के साथ एक पोस्ट शेयर किया और कई संस्थाओं और नेताओं को टैग किया. उन्होंने लिखा, ये हमारे लिए शर्म की बात है. मुझे एक इंसान होने पर शर्म आ रही है.
Shame on us !!!! Ashamed to be human. @vijayanpinarayi @CMOKerala @PrakashJavdekar @moefcc @ntca_india #WeAreTheVirus #WildAnimals #SaveAnimals #CrueltyFree #SaveElephants pic.twitter.com/B7KuOZMDUV
— John Abraham (@TheJohnAbraham) June 3, 2020
अक्षय कुमार ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा, शायद जानवर कम जंगली होते हैं और मानव ज्यादा अमानवीय होते जा रहे हैं. उस हाथी के साथ जो हुआ वो बेहद दिल दुखाने वाला है और किसी भी तरीके से स्वीकार नहीं किया जा सकता है औऱ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए.
Maybe animals are less wild and humans less human. What happened with that #elephant is heartbreaking, inhumane and unacceptable! Strict action should be taken against the culprits. #AllLivesMatter pic.twitter.com/sOmUsL3Ayc
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 3, 2020
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भी जानवरों से खासा लगाव है. उन्होंने ट्वीटर पर अपनी भावनाएं शेयर करते हुए कहा कि केरल में जो हुआ, वाकईयी में निंदनीय है. आइए अपने जानवरों के साथ प्यार से पेश आएं और इन कायराना हरकतों का अंत करें.
Appalled to hear about what happened in Kerala. Let's treat our animals with love and bring an end to these cowardly acts. pic.twitter.com/3oIVZASpag
— Virat Kohli (@imVkohli) June 3, 2020
सुनिल शेट्टी की नवावजादी अथिया शेट्टी ने भी इस घटना के संबंध में ट्वीटर पर लिखा कि ये बेहद खतरनाक और असभ्य है. आखिर कोई ऐसा कैसे कर सकता है? मैं उम्मीद करती हूं कि इस पर एक्शन लिया जाएगा.
you will never understand the damage you did to someone, until the same is done to you. That’s why I am here – Karma. pic.twitter.com/dKPwE2Vum3
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) June 3, 2020
इधर, कवि कुमार विश्वास ने फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘यूं ही धर्म-जाति-देश-प्रदेश-दल-आस्था के नाम पर अपने देश के मन-मानस में घृणा-वैमनस्य व हिंसा के बीज रोपतें रहेंगे तब तक ऐसे ही ज़हरीले नवागत पैदा होते रहेंगे! कौन हैं ये युवक जिन्होंने महादेव की सहधर्मिणी मां उमा के नाम वाली गर्भवती हथिनी को पटाखे भरा अन्नानास खिला कर उसकी हत्या कर दी?’
श्रद्धा कपूर ने पेटा इंडिया और सीएमओ केरल को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा, कैसे? आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? क्या लोगों के पास दिल नहीं है? मेरा दिल पूरी तरह से टूट चुका है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
Ministry of Law and Justice, : Justice for our Voiceless friends – Sign the Petition! https://t.co/yokoyuRNlg via @ChangeOrg_India
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) June 3, 2020
रणदीप हुड्डा जिनके पास खुद कई घोड़े हैं, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक प्रेग्नेंट हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिलाना सबसे अमानवीय काम है. यह बिल्कुल अस्वीकार्य है. दोषियों के खिलाफ़ कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए.’ रणदीप हुड्डा ने अपने ट्वीट में केरल के सीएम पिनाराई विजयन और बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर को भी टैग किया.
https://twitter.com/RandeepHooda/status/1267864407222046722?s=20
अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और उन्होंने दोषियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.