पॉलिटॉक्स न्यूज. एक तरफ देश जहां कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर, महाराष्ट्र के पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना ने सभी को अंदर तक हिला कर रख दिया है. पालघर में दो साधुओं सहित तीन लोगों की उपद्रवी भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या कर दी गई, इस घटना पर देशभर का गुस्सा फूट रहा है. इस दर्दनाक घटनाक्रम पर बॉलीवुड सितारों ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर इस दर्दनाक और शर्मनाक घटना पर अपना विरोध कुछ इस तरह जता रहे है
गीतकार जावेद अख्तर ने टवीटर पर लिखा, ‘दो साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या के लिए जो भी जिम्मेदार है, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए. सभ्य समाज में बर्बर और जघन्य अपराध के लिए सहिष्णुता नहीं होनी चाहिए’.
Those who are responsible for the lynching of the two seers and their driver should not be spared at any cost .There shouldn’t be any tolerance for a barbaric and heinous crime like lynching in a civilised society .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 20, 2020
हर मुद्दे पर बेबाक राय रखने वाली बॉलीवुड की क्वीन कंगना रानौत ने इस मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, ‘एक्ट्रेस कंगना रनौत कंगना रनौत की टीम ने ट्विटर पर लिखा, ‘पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना दिल दहला देने वाली है। हमारे राष्ट्र निर्माण में साधूओं का एक बहुत बड़ा हाथ है। कंगना रनौत इस अमानवीय घटना की कड़ी निंदा करती है जिसमें पालघर में साधुओं की हत्या हुई। सिर्फ कमजोर ही बुजुर्गों पर हाथ उठाते हैं.’ अपने इस पोस्ट के साथ कंगना की टीम ने #JusticeForSadhu हैशटैग भी शेयर किया हैं.
#PalgharMobLynching is a really horrifying. Sadhus have invariably played an instrumental function in evolution of our Nation. Team #KanganaRanaut strongly condemns the inhumanity that took the lives of sadhus in Palghar. Only cowards raise arms at the elderly.
#JusticeForSadhus— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 20, 2020
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट के जरिए महाराष्ट्र में हुई इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘एक समाज के तौर पर हमारा शर्मनाक प्रतिबिंब है. शायद यही समय है रिफ्लेक्शन का। जब आप सांस्कृतिक हिंसा को बढ़ावा देते हैं और सड़कों पर भीड़ के न्याय को सामान्य समझते हैं, तो एक दिन वह आपके घर भी आ जाता है. यह हमारे समाज में एक बीमारी है जिसे पनपने और विकराल रूप अख्तियार करने दिया गया है.
#palghar Highly condemnable! A shameful reflection of who we are as a society. Maybe a time for reflection.. when you breed a culture Violence & normalise mob justice on streets.. it comes home one day… this is a disease in our society allowed to fester & become a monster!
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 20, 2020
एक्ट्रस रवीना टंडन ने लिखा है, ‘टीवी पर बुर्जुग साधु की हत्या के दृश्य बहुत परेशान कर देने वाले हैं. शक के आधार पर, उन्हें निर्दयता से पीट-पीटकर मार डाला गया. ये बहुत बहुत परेशान करने वाला है. पुलिस वहां क्या कर रही थी? वो बस चले गए थे?’
Visuals of the elderly sadhu being beaten flashing on tv, very very disturbing. Merely on suspicion , they were mercilessly beaten to death. Very very disturbing . What were the cops doing? They just walked away!!???? https://t.co/0voICeHSvp
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) April 20, 2020
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पालघर मॉब लिंचिंग मानवता को बेहद खराब हालात में दिखाती है. किसी की जिंदगी खत्म कर देना बेहद डरावना है, इसमें धर्म और प्रोफेशन से कोई फर्क नहीं पड़ता. हमें ऐसे समय में दूसरों की मदद को आगे आना चाहिए ना कि लड़ाई को बढ़ावा देना चाहिए। उम्मीद है न्याय होगा.’
#PalgharMobLynching displays humanity at its worst. Taking away someone's life is horrifying, irrespective of religion or occupation. These are times when we should be coming together to help the other and not wage wars. Hope Justice is served.
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) April 20, 2020
#palgharlynching के बाद भी अगर हम ये मान रहे हैं की हम लोगों में इंसानियत बाक़ी है, तो मुआफ़ कीजिए, मैं आपकी बात से इत्तेफ़ाक नहीं रखता।
इस देश को आप लोगों ने नफ़रत से जला दिया है।
पर घबराइए नहीं, हम आपसे लड़ते रहेंगे देश बचाने के लिए!!— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) April 19, 2020
अभिनेता फरहान अख्तर ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘इस हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिसने पालघर में 3 लोगों की जान ले ली. उपद्रवी भीड़ की समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए और मुझे आशा है कि हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्याय भी जल्द से जल्द दिया जाएगा.’
Strongly condemn the violence that took the lives of 3 people in Palghar. Mob rule should have no place in our society and I hope the murderers have been arrested and that justice is delivered swiftly.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) April 19, 2020