पालघर में हिंसा के बाद दो संतों की नृशंस हत्या पर फूटा बॉलीवुड सितारों का गुस्सा

पालघर में दो साधुओं सहित तीन लोगों की उपद्रवी भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या कर दी गई, इस घटना पर देशभर का गुस्सा फूट रहा है. इस दर्दनाक घटनाक्रम पर बॉलीवुड सितारों ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर इस दर्दनाक और शर्मनाक घटना पर अपना विरोध कुछ इस तरह जता रहे हैं

Boliwood Mob Lynching
Boliwood Mob Lynching

पॉलिटॉक्स न्यूज. एक तरफ देश जहां कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर, महाराष्ट्र के पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना ने सभी को अंदर तक हिला कर रख दिया है. पालघर में दो साधुओं सहित तीन लोगों की उपद्रवी भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या कर दी गई, इस घटना पर देशभर का गुस्सा फूट रहा है. इस दर्दनाक घटनाक्रम पर बॉलीवुड सितारों ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर इस दर्दनाक और शर्मनाक घटना पर अपना विरोध कुछ इस तरह जता रहे है

गीतकार जावेद अख्तर ने टवीटर पर लिखा, ‘दो साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या के लिए जो भी जिम्मेदार है, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए. सभ्य समाज में बर्बर और जघन्य अपराध के लिए सहिष्णुता नहीं होनी चाहिए’.

हर मुद्दे पर बेबाक राय रखने वाली बॉलीवुड की क्वीन कंगना रानौत ने इस मामले पर अपना गुस्‍सा जाहिर किया है. उन्होंने लिखा, ‘एक्‍ट्रेस कंगना रनौत कंगना रनौत की टीम ने ट्विटर पर लिखा, ‘पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना द‍िल दहला देने वाली है। हमारे राष्‍ट्र निर्माण में साधूओं का एक बहुत बड़ा हाथ है। कंगना रनौत इस अमानवीय घटना की कड़ी निंदा करती है जिसमें पालघर में साधुओं की हत्‍या हुई। सिर्फ कमजोर ही बुजुर्गों पर हाथ उठाते हैं.’ अपने इस पोस्‍ट के साथ कंगना की टीम ने #JusticeForSadhu हैशटैग भी शेयर किया हैं.

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट के जरिए महाराष्ट्र में हुई इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘एक समाज के तौर पर हमारा शर्मनाक प्रतिबिंब है. शायद यही समय है रिफ्लेक्शन का। जब आप सांस्कृतिक हिंसा को बढ़ावा देते हैं और सड़कों पर भीड़ के न्याय को सामान्य समझते हैं, तो एक दिन वह आपके घर भी आ जाता है. यह हमारे समाज में एक बीमारी है जिसे पनपने और विकराल रूप अख्तियार करने दिया गया है.

एक्ट्रस रवीना टंडन ने लिखा है, ‘टीवी पर बुर्जुग साधु की हत्या के दृश्य बहुत परेशान कर देने वाले हैं. शक के आधार पर, उन्हें निर्दयता से पीट-पीटकर मार डाला गया. ये बहुत बहुत परेशान करने वाला है. पुलिस वहां क्या कर रही थी? वो बस चले गए थे?’

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पालघर मॉब लिंचिंग मानवता को बेहद खराब हालात में दिखाती है. किसी की जिंदगी खत्म कर देना बेहद डरावना है, इसमें धर्म और प्रोफेशन से कोई फर्क नहीं पड़ता. हमें ऐसे समय में दूसरों की मदद को आगे आना चाहिए ना कि लड़ाई को बढ़ावा देना चाहिए। उम्मीद है न्याय होगा.’

अभिनेता फरहान अख्तर ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘इस हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिसने पालघर में 3 लोगों की जान ले ली. उपद्रवी भीड़ की समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए और मुझे आशा है कि हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्याय भी जल्द से जल्द दिया जाएगा.’

Leave a Reply