पॉलिटॉक्स ब्यूरो. हैदराबाद में 27 नवंबर को हुए महिला डॉक्टर से गैंगरेप के चार आरोपियों को शुक्रवार सुबह पुलिस ने एनकाउंटर (Hyderabad Encounter) में ढेर कर दिया. तेलंगाना पुलिस के इस कारनामों को देशभर की जनता ही नहीं राजनीतिज्ञों और बॉलीवुड सेलेब्स की तरफ से भी जमकर तारीफ मिल रही है. इन सभी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट पोस्ट करते हुए पुलिस की ओर से की गई इस कार्यवाही को इस तरह के भयावह अपराधों पर लगाम लगाने का इशारा किया है. बॉलीवुड के अनुसार, आज की घटना से अपराधियों में कानून को लेकर भय बनेगा. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, ऋषि कपूर, एक्ट्रेस रकुल प्रीत समेत कई सेलेब्स ने ट्वीट कर तेलंगाना पुलिस को धन्यवाद देते हुए ‘जय हो’ कहा है. (Hyderabad Encounter)
यह भी पढ़ें: आज देश की हर महिला दे रही होगी असली सिंघम को आशीर्वाद, काश देश के हर थाने में हो एक सज्जनार
एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट पोस्ट करते हुए कहा, ‘जितने भी लोगों ने ऐसा घिनोना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो जय हो’.
Congratulations and #JaiHo to #TelenganaPolice for shooting down the four rapists of #PriyankaReddy in an “ENCOUNTER”. चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनोना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो – #जयहो।👏👍
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 6, 2019
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने भी ट्वीट कर तेलंगाना पुलिस को बधाई दी है.
Bravo Telangana Police. My congratulations!
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 6, 2019
वहीं एक्टर्स रकुल प्रीत ने ट्वीट करते हुए कहा कि रेप जैसे अपराध को अंजाम देने के बाद तुम कहां तक भाग पाओगे’.
How far can you run away after committing a crime like Rape .. #JusticeForPriyankaReddy #Encounter 🙏🏻 thankyou #Telangana police
— Rakul Singh (@Rakulpreet) December 6, 2019
आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चारों आरोपी अगर पुलिस गिरफ़्त से भागने की कोशिश कर रहे थे तो उस वक़्त पुलिस के पास इसके अलावा और कोई चारा ही नही था’. (Hyderabad Encounter)
इस मामले में देश भर में जनता जिस तरह संतोष ज़ाहिर कर रही है उससे साफ़ है कि देश का क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम फ़ेल है और जनता का भरोसा उससे उठ चुका है।
चारों आरोपी अगर पुलिस गिरफ़्त से भागने की कोशिश कर रहे थे तो उस वक़्त पुलिस के पास इसके अलावा और कोई चारा ही नही था। pic.twitter.com/i1qQd9N4WX
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 6, 2019
साउथ एक्टर्स नागार्जुन और जूनिसर एनटीआर ने भी इस घटनाक्रम पर अपनी राय साझा की. नागार्जुन ने लिखा, ‘इस सुबह में उठा और न्याय दिया जा चुका था’.
This morning I wake up to the news and JUSTICE HAS BEEN SERVED!! #Encounter
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) December 6, 2019
JUSTICE SERVED! Now, Rest In Peace Disha.
— Jr NTR (@tarak9999) December 6, 2019
Justice Served. Thank you to our Chief Minister @TelanganaCMO Our Police, Mr. Sajjanar ! Hats off to you.
Rest in peace Disha. pic.twitter.com/84pYvV4WoF— Dr.Rajasekhar (@ActorRajasekhar) December 6, 2019
Nothing can erase the pain of the grieving family! But, this will hopefully bring some closure. Justice has been served. Rest in Peace Disha! Kudos to @hydcitypolice @cyberabadpolice
— Kalyanram Nandamuri (@NANDAMURIKALYAN) December 6, 2019
No human rights for rapists and terrorists. Let’s become a country that doesn’t negotiate with beasts. Satyamev Jayate.#Encounter
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) December 6, 2019