पॉलिटॉक्स ब्यूरो. बॉलीवुड की छपाक गर्ल (Chhapaak Girl) यानि दीपिका पादुकोण जेएनयू क्या पहुंची, देश की राजनीति में बवाल मच गया. दीपिका को बीजेपी के विरोध का सामना करना पड़ रहा है तो बॉलीवुड उनके समर्थन में उतर आया है. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को हुई हिंसा का विरोध कर रहे स्टूडेंट्स के समर्थन में दीपिका ने यूनिवर्सिटी जाकर साइलेंट प्रोटेस्ट किया और वहां मौजूद छात्रों से मुलाकात की. कुछ सालों पहले दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा था कि वो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को देश के प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहती हैं. दीपिका ने कहा कि वो यूथ के साथ अच्छे से जुड़ते हैं और उनकी सोच व विचार पारंपरिक भी है. उम्मीद है एक दिन वो खुद प्रधानमंत्री बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें: दीपिका के JNU जाने पर शुरु हुई राजनीति, बीजेपी ने किया ‘छपाक’ का बॉयकाट