पॉलिटॉक्स न्यूज/दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन 2.0 का ऐलान कर दिया है. पहले 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था और इस बाद कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 19 दिन के लिए लोगों को घरों में रहने को कहा गया है. देश में लॉकडाउन की मियाद 3 मई तक बढ़ा दी गई है. इस पर अब विपक्षी पार्टियों की प्रतिक्रिया आने लगी है. कांग्रेस के कई नेताओं के साथ साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी पीएम मोदी के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. यहां आपको बता दें कि इन सभी ने लॉकडाउन के फैसले की तारीफ तो की है लेकिन उन्होंने आर्थिक पैकेज का ऐलान नहीं होने पर सवाल उठाया है.
मैं आपका साथ मांग रहा हूं। सात बातों में आपका साथ…
यह सप्तपदी विजय प्राप्त करने का मार्ग है।
पूरी निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, जहां हैं, वहीं रहें, सुरक्षित रहें। pic.twitter.com/QTSPWx1aRH
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2020
बात की शुरुआत करें कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी से जो कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं. चौधरी ने कहा कि लोगों में पहले से एक संदेश था कि लॉकडाउन बढ़ेगा, इसमें कुछ नई बात नहीं है. देश के लिए लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी है लेकिन उससे साथ देश को बचाना सबसे जरूरी है. प्रधानमंत्री की ओर से गरीब-पिछड़े वर्ग के लोगों के बारे में सोचा जाना चाहिए था और छोटे उद्योगों को राहत देनी चाहिए थी. उद्योगपतियों की मांग है कि आर्थिक पैकेज का ऐलान किया जाए. आखिर सरकार आर्थिक पैकेज में इतनी देरी क्यों कर रही है?
— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) April 14, 2020
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की तारीफ तो की लेकिन आर्थिक पैकेज का मुद्दा भी उठाया. ट्वीट करते हुए सिंघवी ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री का भाषण प्रेरणादायी था लेकिन किसी आर्थिक पैकेज का ऐलान नहीं, किसी सटीक जानकारी नहीं. ना ही गरीब-ना मिडिल क्लास और ना ही कारोबारियों के लिए कुछ ऐलान किया गया, लॉकडाउन सही है लेकिन लोगों के जीवनयापन का क्या’.
Amazing #PM address. Exhortation, rhetoric, inspiration…..yet hollow on specifics! No financial package, no details, no concrete item. Neither 4poor nor middle class nor industry nor businesses. #Lockdown is good bt cannot be end in itself! Where is single livelihood issue?
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) April 14, 2020
कांग्रेस नेताओं के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने गरीबों और बेरोजगारों के लिए अपनी चिंता जताई. इसी कड़ी में फिल्म क्रिटिक कमाल खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई 2020 तक बढ़ा दिया है. ये एक शानदार फैसला है. लेकिन मोदी जी ने ये नहीं बताया कि लोग बिना पैसों के कैसे जिंदगी गुजारेंगे, जो लॉकडाउन के चलते फंसे हुए हैं? इन लोगों को अपने घर जाने की इजाजत देनी चाहिए, नहीं तो कई सारे लोग बिना खाने के मर जाएंगे’.
PM #Modi ji has increased #Lockdown2 till 3rd May 2020! It’s superb! But again Modi ji didn’t say that how will these people survive without money, who are struck somewhere in lockdown? These people must be allowed to go to their homes, otherwise many will die without food.
— KRK (@kamaalrkhan) April 14, 2020
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन की बहन फराह खान अली ने भी इस मामले में अपनी राय रखी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘लॉकडाउन बढ़ाना बेहद जरुरी कदम है लेकिन मैं इंतजार कर रही थी कि सरकार छोटी और मध्यम स्तर की इंडस्ट्रीज, जो नौकरियों प्रदान करती हैं, उन्हें लेकर कोई ऐलान करें. ये कहना आसान है कि कंपनियों को कर्मचारियों को नहीं निकालना चाहिए लेकिन ये कंपनियां अपने आप को कैसे बचाएंगी जब उनके पास ही कमाई के साधन खत्म होते चले जाएंगे. नरेंद्र मोदी जी, प्लीज कुछ ठोस उपाय का इंतजाम करें’.
All 4 Lockdown extension as impt but I was eagerly waiting 2 hear govt support 2 small & medium industries who support jobs.Sounds good 2 say dont let go of jobs but how can u save othrs when 1 doesnt have means 2hang on like this? @narendramodi pl announce some concrete measure
— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 14, 2020
वहीं एक्ट्रेस कंगना की बहन रंगोली ने पीएम मोदी के फैसले की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, ‘मुझे खुशी है कि मोदी ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. मैं उस फैसले को लेकर भी काफी खुश हूं जिसमें उन्होंने कहा है कि जिन राज्यों में ये वायरस फैलेगा वो बंद ही रहेंगे और जो राज्य कोरोना से मुक्त होंगे, उन्हें ऑपरेट करने की इजाजत दी जाएगी. ये अच्छा है. जो करेगा वो भरेगा’.
Glad Modi extended the lock down, I also liked the decision about the states where it’s increasing will remain shut while others which become Corona free can start to operate, good jo karega woh Bharega, but the speech was too short, wish Modi ji would motivate us little more.
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 14, 2020
इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने लॉकडाउन के भीतर धीरे धीरे कामकाज शुरु करने का सुझाव दिया था. एक ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि किसानों, श्रमिकों, दिहाड़ी मज़दूरों, व्यापारियों सहित सभी को एक पैमाने से नहीं देखा जा सकता. पूर्ण लॉकडाउन कई वर्गों के लिए विपदा बन गया है. देश को स्मॉर्ट समाधान की ज़रूरत है. ऐसे में बड़े स्तर पर टेस्ट, वाइरस हॉटस्पॉट की पहचान और घेराव सहित अन्य जगहों पर सावधानी से धीरे-धीरे काम-काज शुरू होना चाहिए.
किसानों,श्रमिकों,दिहाड़ी मज़दूरों,व्यापारियों,सभी को एक पैमाने से नहीं देखा जा सकता।पूर्ण लॉकडाउन कई वर्गों के लिए विपदा बन गया है।देश को “स्मॉर्ट” समाधान की ज़रूरत है:बड़े स्तर पे टेस्ट,वाइरस हॉटस्पॉट की पहचान और घेराव,बाक़ी जगहों पर सावधानी से धीरे-धीरे काम-काज शुरू होना चाहिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 13, 2020
बता दें, देश में 24 मार्च को रात 12 बजे से 21 दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. इस बार लॉकडाउन की मियाद को 19 दिन के लिए बढ़ाया गया है. पीएम मोदी ने अपने ऐलान में ये भी कहा कि जो शहर या इलाके कोरोना पर जीत दर्ज करेंगे या जिन इलाकों में कोरोना के नए मामले दर्ज नहीं होंगे, वहां 20 अप्रैल के बाद कुछ छूट दी जा सकती है. ये छूट सशर्त और अत्यंत कठोर शर्तों पर मिलेगी लेकिन उसके लिए कोरोना की जंग को हराना होगा. पीएम मोदी ने नई गाइडलइंस बनाते समय गरीब और प्रतिदिन मेहनताना पाने वालों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है.