BJP की वेबसाइट पर चोरी का टेम्पलेट, आंध्रप्रदेश की कंपनी ने लगाया आरोप

Poli Talks News

आंध्र प्रदेश की एक वेब डिज़ाइन कंपनी ड्ब्ल्यू-3 लेआउट्स ने बीजेपी पर अपना एक टेम्पलेट चुराने का आरोप लगाया है. यह टेम्पलेट पार्टी की अधिकारिक वेबसाइट पर लगा हुआ है. स्टार्ट-अप कंपनी ड्ब्ल्यू-3 लेआउट्स ने आरोप लगाया है कि बीजेपी आईटी सेल ने कंपनी का टेम्पलेट का उपयोग किया है लेकिन बिना कोई क्रेडिट दिए.

कंपनी के मुता​बिक बीजेपी के आईटी सेल ने जानबूझकर बैकलिंक को हटा दिया है. इस बारे में लिखे एक ब्लॉग में कंपनी ने कहा, ‘हम शुरू में खुश और उत्साहित थे कि बीजेपी आईटी सेल हमारे डिजाइन का इस्तेमाल कर रही है. लेकिन जब हमे यह पता चला कि बीजेपी ने बिना कोई भुगतान किए और क्रेडिट दिए कंपनी के बैकलिंक को हटाकर इसे इस्तेमाल में ले लिया है तो हमे दुख हुआ.’

कंपनी ने ब्लॉग में आगे लिखा है, ‘हम आश्चर्यचकित हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल इस प्रकार की चोरी और सीनाजोरी कैसे कर सकता है. वह भी ऐसा दल जिसका नेतृत्व एक ऐसा नेता करता है जो खुद को देश का चौकीदार कहता है.’

हालांकि बीजेपी ने कंपनी के आरोप का खंडन किया है. पार्टी ने कहा, ‘यह टेम्पलेट उपयोग करने के लिए निशुल्क था. बैकलिंक पर जोर देने के बाद उनका कोड गिरा दिया गया. इसमें चोरी जैसा कुछ भी नहीं है. हम कंपनी की ओर से बनाए गए टेम्पलेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं.’

Leave a Reply