Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश के तीन जिलों के 6 नगर निगमों चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना विजन डॉक्यूमेंट आज जारी किया. 40 बिंदुओं वाले बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट में शहरी सत्ता में आने पर कोरोनाकाल के दौरान का यूडी टैक्स माफ करने और बिजली का बिल माफ करवाने और फीस माफ करने वाले शिक्षण संस्थानों से यूडी टैक्स नहीं लेने का वादा जैसी बड़ी घोषणाएं शामिल हैं. इसके अलावा सीनियर सिटीजन्स को खुश करने के लिए बीजेपी ने नगरीय बस सेवाओं में निशुल्क यात्रा करवाने की घोषणा भी की है.
सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी करते हुए बताया कि हमने कोरोनाकाल में राज्य की कांग्रेस सरकार से आमजन के चार माह के बिजली के बिल माफ करने, व्यापारियों के व्यापार ठप्प होने पर उनके संस्थानों के यूडी टैक्स माफ करने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने ऐसा नही किया. अब हम वादा करते हैं कि हमारी शहरी सरकार आई तो हम व्यापारियों की दुकान, मॉल इत्यादि के यूडी टैक्स को माफ करेंगे. साथ ही उन स्कूलों को भी यूडी टैक्स से राहत देंगे, जिन्होंने स्कूली बच्चों की फीस माफ की है.
रोजमर्रा की समस्याओं को आसानी से दूर करने के लिए बनेगा नया सिस्टम
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व जयपुर के पूर्व मेयर अशोक परनामी ने बताया कि जयपुर नगर निगम में वर्तमान में आमजन की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है. जनता टूटी सडकों को ठीक करवाने, खराब रोड लाईट सुधरवाने, जाम सीवर लाइन खुलवाने, सफाई करवाने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने सहित कई मूलभूत सुविधाओं से जुडे कार्यो के लिए नगर निगम में चक्कर काटती है. अब हम वादा करते हैं हमारी सरकार आने के बाद हम इस तरह की रोजमर्रा की समस्याओं को आसानी से दूर करने के लिए नया सिस्टम विकसित करने का प्रयास करेंगे और सभी नगर निगमों को रोल मॉडल के रूप में विकसित करेंगे.
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में प्रचार के लिए जा रहे सचिन पायलट ने बनाई चुनावी रैलियों से दूरी, कार्यकर्ताओं से करेंगे बैठक
केंद्र सरकार के फंड का डायवर्जन किया प्रदेश सरकार ने
वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के लोगों को इज आॅफ लिविंग उपलब्ध कराना है. इसी को ध्यान में रखते हुए विजन डॉक्यूमेंट तैयार कराया गया है. सबसे महत्वपूर्ण आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी के माध्यम से शहरों में चैट बोर्ड सिस्टम लागू कराया जाएगा. मेघवाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार के फंड का डायवर्जन किया है, स्मार्ट सिटी, अमृत योजना के पैसे के अन्य मदों में खर्च कर दिया.
बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट की घोषणाएं-
- हर नगर निगम को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा
- फीस माफ करने वाले स्कूलों से नहीं लेंगे यूडी टैक्स
- कोरोना काल के बिजली बिल माफ कराए जाएंगे
- थीम आधारित पार्क और सामुदायिक केंद्र बनाए जाएंगे
- जयपुर समारोह दोबारा शुरू होगा
- नगरीय बस सेवा का किराया होगा कम, ई- बस शुरू की जाएगी और सीनियर सिटीजन को मुफ्त व महिलाओं को रियायती दरों पर यात्रा
- प्रत्येक वार्ड में कार्यालय बनाकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की सुविधाएं दी जाएंगी
- मोहल्ला विकास समितियों के माध्यम होगा विकास का काम
- नए मास्टरप्लान में व्यावसायिक और रिहायशी कॉलोनियों को सुव्यवस्थित किया जाएगा
- प्रत्येक जोन में सुपर सकिंग मशीन उपलब्ध कराएंगे
- सामुदायिक केंद्रों का संचालन स्थानीय विकास समितियों के माध्यम से किया जाएगा
- रामलीला, कृष्ण लीला व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के अनुदान दिया जाएगा
- जोन वाइज निगम कार्यालय उसी क्षेत्र में स्थापित कराएंगे
- मास्टर ड्रेनेज प्लान बनाया जाएगा
- कैमरे लगाकर अपराधों पर नियंत्रण किया जाएगा
- केंद्र सरकार की योजनाओं में तेजी लाएंगे
- प्राधिकरणों से स्थानांतरित कालोनियों में पट्टे दिए जाएंगे
- नगर निगम के कामों का होगा सोशल आॅडिट
- नागरिक सुविधा केंद्रों का विस्तार और घर बैठे लोगों की समस्याओं का निपटारा
- जाम से निजात दिलाने के लिए लाएंगे पार्किंग प्रोजेक्ट
- स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवस्थित तरीके से बसाया जाएगा
- श्मशान और कब्रिस्तान में कराएंगे विकास के काम
- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को किया जाएगा मजबूत
- बिल्डिंग बायलॉज सरल किए जाएंगे
- निकायों की आय बढ़ाने के स्रोत विकसित करेंगे
- रैने बसेरे विकसित किए जाएंगे
- सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी
- फायर फाइटिंग सिस्टम को मजबूत किया जाएगा
- नए बीपीएल कार्ड के लिए कराएंगे सर्वे
- स्टेट ग्रांट के पट्टे दिए जाएंगे
- विधवा, बुजुर्ग और दिव्यांगजनों को दिलाई जाएगी पेंशन
- ग्रीनजोन और वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम डवलप किए जाएंगे
- जहां स्ट्रीट लाइट नहीं है, वहां नई लगाएंगे, खराब लाइट 12 घंटे में कराएंगे सही
- डोर टू डोर कचरा संग्रहण योजना को सुदृढ़ किया जाएगा
- स्मार्ट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करेंगे
- आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी के माध्यम से चैट बोर्ड सिस्टम लागू किया जाएगा
- स्मार्ट सिटी के काम में लाएंगे तेजी, तारों का मकड़जाल हटाया जाएगा
- सफाई कर्मचारियों को दस्ताने जैसी सुविधाएं देंगे
- कोरोना की वजह से व्यावसायिक गतिविधियां कम होने की वजह से यूडी टैक्स को माफ करेंगे
- आवासीय नक्शा पास कराने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के साथ आॅनलाइन नक्शे स्वीकार किए जाएंगे