प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के जवानों के सम्मान में जयपुर में बीजेपी ने निकाली तिरंगा यात्रा, इस यात्रा में सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत भाजपा के कई पदाधिकारी रहे मौजूद, यह तिरंगा यात्रा अल्बर्ट हॉल म्यूजियम से निकली बड़ी चौपड़ तक, वही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यात्रा में कहा- पहलगाम के बाद देशवासियों के मन में जो ज्वार था, उसे हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान में बने आतंकी अड्डों पर हमला कर शांत करने का किया है काम, यह समय है बदला हुआ समय है, जिन लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर को दिया अंजाम, उन सभी का करना चाहता हूं धन्यवाद, इसके लिए में मोदी जी और उनकी कैबिनेट को भी देता हूं धन्यवाद
देखें बीजेपी की तिरंगा यात्रा और सीएम भजनलाल का भाषण