बेरोजगारी के मुद्दे पर RJD के तेजस्वी यादव को BJP के तेजस्वी सूर्य ने दिया जवाब, कहा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में किसी भी अन्य सरकार की तुलना में अधिक रोजगार के अवसर किए हैं पैदा, बेरोजगारी की बात करने वाले बिहार के इन राजवंशों और राजकुमारों ने अपने जीवन में कभी एक दिन भी नहीं किया है काम, वे आपका पहला चेक प्राप्त करने की खुशी को नहीं समझते, बेरोजगारी के दर्द को केवल नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ही समझते हैं,’ तेजस्वी सूर्य को भारतीय जनता युवा मोर्चा के बनाया गया है राष्ट्रीय अध्यक्ष, सूर्य आज से सम्भालेंगे बिहार में चुनावी मोर्चा

Img 20200928 092929
Img 20200928 092929
Google search engine