b4c88bd6 857f 4ed5 98d5 a16aee7fe738
b4c88bd6 857f 4ed5 98d5 a16aee7fe738

राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट के लिये हो रहा उपचुनाव, भाजपा ने इस सीट से रवणीत सिंह बिट्टू को उतारा है मैदान में, बिट्टू आज करेंगे अपना नामांकन दाखिल, रवनीत सिंह बिट्टू लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से भाजपा में हुए थे शामिल, लोकसभा चुनाव में पंजाब की लुधियाना सीट से बिट्टू को करना पड़ा था हार का सामना, लेकिन फिर भी मोदी सरकार 3.0 में बिट्टू को बनाया गया रेल राज्य मंत्री, भाजपा के पास राजस्थान विधानसभा में पर्याप्त संख्याबल के हिसाब से बिट्टू की जीत है तय, भाजपा के पास राजस्थान में हैं 114 विधायक, कांग्रेस संख्याबल नहीं होने के चलते पहले ही प्रत्याशी नहीं उतारने की कर चुकी है घोषणा, रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हैं पोते, बता दें राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट के लिए होना है चुनाव, यह सीट कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रहे केसी वेणुगोपाल के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद हुई थी खाली

Leave a Reply