जिस केस में मेरे घर ED आई वो पपरलीक प्रकरण में आई थी, ED ने मेरा कोई बयान नहीं लिया, मेरे फोन के अलावा उन्होंने कुछ दर्ज नहीं किया, मेरे घर से कोई दस्तावेज और कोई रुपया उन्होंने जब्त नहीं किया, मेरा बेटा जो एकाउंट ऑफिसर है उसके नाम पर ED आई थी, उसके रूम को ED को सर्च करना था, मेरे से उन्होंने पूरे घर को सर्च करने की इजाजत मांगी, मैंने उन्होंने सहर्ष इजाजत दी, उन्होंने मेरे और मेरे बेटे के फोन के अलावा कुछ जब्त नहीं किया, मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि मै भाजपा और आरएसएस पर जमकर बोलता हूं, मैं एक शिक्षक और किसान का बेटा हूं, मैं घबराने वाला नहीं हूं, जिस कलाम कोचिंग की भाजपा नेता बात करते है उससे मेरा या मेरे बेटे का कोई लेना देना नहीं है, पिछले ढाई सालों में ED नहीं आई अब चुनाव के समय मुझे बदनाम करने के लिए आई, जो भी इनके खिलाफ बोलता है उनके खिलाफ कार्रवाई करने का टास्क फोर्स इन्होंने बना रखा है, चुनाव में नॉमिनेशन से 3-4 दिन पहले ED आ रही है, इनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे, मेरे प्रतिद्वंद्वी कहते है चुनाव को रंगीन बना देंगे, मैं उनसे कहता हूं, मुझे जेल में भी डाल देंगे तो भी मैं चुनाव जीतकर आऊंगा