Politalks.News/West Bengal. बीजेपी अपनी पूरी ताकत के साथ पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आगे बढ़ रही है. पहले केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने ममता बनर्जी के गढ़ में चुनौती देते हुए आगामी चुनाव में टीएमसी को धूल चटाने की बात कही थी, तो वहीं इस कड़ी में बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ममता सरकार के खिलाफ हूंकार भरी. नड्डा ने दावा करते हुए कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी यहां 200 सीटों से विजयी होगी. बंगाल दौरे पर पहुंचे नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से ममता सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की और ममता बनर्जी पर कांग्रेस की तरह परिवारवाद का आरोप भी लगाया.
दो दिनों के दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे जेपी नड्डा का एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर स्वागत किया. पार्टी अध्यक्ष के स्वागत में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. पार्टी कार्यालय के उद्घाटन पर जेपी नड्डा के साथ पार्टी के बंगाल महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे. इस मौके पर नड्डा ने कहा, ‘हम बंगाल की संस्कृति की जीवित रखेंगे. भारतीय जनता पार्टी का राज्य से खास रिश्ता है.’
बता दें, पश्चिम बंगाल में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने से पहले जेपी नड्डा ने कोलकाता में बीजेपी के राज्य चुनाव कार्यालय और 9 जिला दफ्तरों का उद्घाटन किया, जिसे देख कर ही समझ आता है कि बीजेपी अब बंगाल फतह करने की पुरजोर कोशिश में लगी है. कार्यालयों का उद्धघाटन करने के बाद जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की, ‘2021 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी यहां 200 सीटों से विजयी होगी.’ ममता सरकार पर हमला बोलते हुए नड्डा ने कहा, ‘बंगाल की जनता बीजेपी के साथ है, मोदी के साथ है, बंगाल में अब अंतिम छलांग लगानी बाकी है और वो अब हम लोग आपके आशीर्वाद से 2021 में लगाएंगे और यहां ममता की सरकार को उखाड़ देंगे और बीजेपी कि सरकार बनाएंगे.’
यह भी पढ़ें: सरकार के खिलाफ आवाज उठाना देशद्रोह नहीं, लोकतंत्र में सच्ची श्रद्धा और आस्था का है प्रतीक- गहलोत
बीजेपी राष्ट्रियाध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश में भाजपा की कामयाबी का बखान किया और कहा कि, ‘बंगाल में बीजेपी ने एक लंबी लड़ाई लड़ी है. 9 साल पहले बंगाल में हमारा वोट प्रतिशत 4 था, 2014 में हमारी सीटें 2 हो गई और हमारा वोट प्रतिशत 18 पहुंचा. 2019 में हमारी सीटें 18 हुई और हमारा वोट प्रतिशत 40 पहुंचा और अब 2021 के चुनाव में बीजेपी 200 सीटों पर विजयी होगी. इस दौरान जेपी नड्डा ने राजस्थान में कल आए पंचायत और जिला परिषद के चुनाव परिणामों में बीजेपी की जीत को लेकर कहा कि, ‘कल राजस्थान में बीडीसी जिला परिषद के चुनाव परिणाम घोषित हुए, जिसमें किसानों ने एक तरफा फैसला बीजेपी के पक्ष में दिया है.’
वहीं बंगाल की ममता सरकार पर परिवारवाद और पार्टी में अंदरूनी कलह का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने कहा- ‘कार्यालय संस्कार के केंद्र हैं, बीजेपी कार्यालय से चलती हैं अन्य पार्टियां घरों से चलती हैं, यहीं उनके कार्यालय हैं अन्य दलों के लिए परिवार ही पार्टी है. टीएमसी भी इससे अलग नहीं है, वो भी परिवार की पार्टी बन गई है लेकिन बीजेपी के लिए पार्टी ही परिवार है.’
यह भी पढ़ें: राजस्थान में दिग्गजों के गढ़ में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त, टूटा 10 साल का मिथक
इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घोषणा करते हुए कहा कि, ‘बंगाल में आगे चलकर बीजेपी के 38 कार्यालय और बनेंगे और आज जिन कार्यालयों का शिलान्यास हुआ है, वो सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगें. इनमें ई-लाइब्रेरी, इंटरनेट, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा, मीटिंग हॉल जैसी कई अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी.’