सरदारशहर उपचुनाव के एक सप्ताह पहले बीजेपी ने खेल दिया बड़ा दांव, राजस्थान के पूर्व मंत्री एवं तीन बार विधायक रहे राजकुमार रिणवा की हो रही बीजेपी में वापसी, सरदारशहर में बीजेपी प्रत्याशी अशोक पींचा के समर्थन में होने वाली चुनावी सभा में बीजेपी में शामिल होंगे रिणवा, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और प्रभारी अरुण सिंह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे रिणवा, उनकी वापसी से पार्टी को उपचुनाव में हो सकता है फायदा, पिछली वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे रिणवा ने 2018 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर निर्दलीय लड़ा था चुनाव लेकिन जीत से रह गए दूर, बाद में पार्टी ने उन्हें दिखाया बाहर का रास्ता, रतनगढ़ सीट से लगातार तीन पर विधायक रह चुके हैं रिणवा, वर्ष 2003 में निर्दलीय और वर्ष 2008 एवं 2013 में बीजेपी से विधायक चुने गए थे रिणवा, इलाके में मतदाताओं पर प्रभावी पकड़ रखते हैं रिणवा, बीजेपी को जिताने के लिए पूरा जोर लगाने की अपील, पूर्व बीजेपी नेता घनश्याम तिवारी की हो चुकी है घर वापसी, वर्तमान में वे राज्यसभा सांसद, अब रिणवा की वापसी से घर वापसी की बांट देख रहे नेताओं का मार्ग होगा प्रशस्त.