रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का शस्त्र पूजा करने का मुद्दा अब तक नहीं थमा. अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) भी उनके विरोध में आ गए हैं. महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने रक्षा मंत्री पर तंज कसते हुए कहा, ”वे नींबू से राफेल की पूजा करते हैं, हम शर्बत बनाते हैं.’ याद दिला दें, रक्षा मंत्री ने राफेल लडाकू विमान की डिलीवरी लेने के बाद दशहरे पर उसकी हिंदू धर्म के अनुसार पूजा की थी. इस दौरान उन्होंने विमान पर ओम लिखा था, नारियल फोड़ा था और राफेल विमान के टायर के नीचे नींबू रखा. ये पूरी प्रक्रिया फ्रांस के मेरिगनाक में हुई. इस घटना पर कांग्रेस के कई नेताओं ने राजनाथ सिंह पर निशाना साधा था.
महाराष्ट्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ये भी कहा, ‘वे पूजा करने के लिए नींबू रखते हैं, जबकि हम इससे शर्बत बनाते हैं और लोगों को देते हैं.‘
इस पर जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘विजयादशमी के दिन जब मैंने फ़्रांस में शस्त्र पूजा की और राफेल पर ‘ऊँ’ लिखा तथा रक्षा सूत्र बांधा तो यहां बैठे कुछ नेताओं को परेशानी होने लगी वहां फ़्रांस में सभी धर्मों के लोग उपस्थित थे और सभी पूरा सहयोग कर रहे थे.
विजयादशमी के दिन जब मैंने फ़्रांस में शस्त्र पूजा की और राफेल पर ‘ऊँ’ लिखा तथा रक्षा सूत्र बांधा तो यहां बैठे कांग्रेस के कुछ नेताओं को परेशानी होने लगी। जबकि वहां फ़्रांस में सभी धर्मों के लोग उपस्थित थे और सभी पूरा सहयोग कर रहे थे।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 13, 2019
इससे पहले किए एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘विजयादशमी ने अवसर पर आज फ़्रांस में किया राफ़ेल का शस्त्र पूजन. दशमी के अवसर पर शस्त्रों का पूजन भारत की प्राचीन परम्परा रही है.’
विजयादशमी ने अवसर पर आज फ़्रांस में किया राफ़ेल का शस्त्र पूजन।दशमी के अवसर पर शस्त्रों का पूजन भारत की प्राचीन परम्परा रही है। pic.twitter.com/f4TuEKkpwC
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 8, 2019
कांग्रेस नेता मलिकार्जुन खडगे ने राजनाथ की इस शस्त्र पूजा को ‘दिखावा’ बताया. इस पर अन्य पार्टी नेता संजय निरूपम ने शस्त्र पूजा को सही बताया. हंगामा होते देख निरूपम ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि मैं शस्त्र पूजा का समर्थक हूं बीजेपी का नहीं.
I am supporting #ShastraPuja not #BJP. Please don’t read too much between the lines.
Indian traditions and cultural heritage are far far bigger than any party or any individual.— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) October 9, 2019
इस मुद्दे पर एक जनरल यूजर ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, ‘कुछ बुद्धिजीवी राफेल के नीचे रखे उन दो नींबू के पीछे ऐसे पड़े हैं जैसे इस देश में कोई और मुद्दा ही न बचा हो.’
राफेल नींबू राजनीति… 🍋🛫 #Rafelpuja #bharatsarkar #Secular pic.twitter.com/cYdogMVT77
— Vicky Yamraj Bhoi (@5vyb) October 11, 2019
एक यूजर ने सायराना अंदाज में लिखा, ‘दुश्मन क्या डराएगा हमें आतंकवादी खेल से, हम नींबू भी निचोड़ते हैं बस राफेल से’
For all the people who are against #India purchasing #Rafale#RafalePuja #RafalePujaPolitics #RafaleOurPride #Rafel #Rafael #Rafelpuja pic.twitter.com/AIcNWnFZ5h
— Yogi (@yogendrapal72) October 11, 2019
वहीं एक यूजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया जिसमें मोदी कह रहे हैं कि टेकनोलॉजी के युग में अंधविश्वास की कोई जगह नहीं है.
waah kya bhashan he @narendramodi ji @rajnathsingh ji ko bhi sunaao#Rafelpuja pic.twitter.com/3BzUO31qGY
— Bahujan sumit samrat (@sumitchawda) October 10, 2019
एक यूजर ने लिखा, ‘जब देश की सुरक्षा नींबू मिर्ची से हो सकती थी तो इतना महंगा राफेल खरीदने की क्या ज़रूरत थ़ी’
जब देश की सुरक्षा नींबू मिर्ची से हो सकती थी
तो इतना महंगा राफेल खरीदने की क्या ज़रूरत थी बेवकूफों 🙄😐#राफेल #Rafelpuja— Safeena भारतीय سفینا ❄️ ( The Fearless girl) (@sahibasafeena) October 11, 2019
वहीं एक यूजर ने राफेल पान मसाले का एक वीडियो एड शेयर किया.
😁😁😁
साला ये चल क्या रिया है देश में आजकल..
जिधर देखो, उधर कॉमेडी..
🤣🤣🤣#RafalePuja #Rafale #RafalePujaPolitics #Rafel #Rafelpuja #RafaleInduction #RafaleJets #Rafael pic.twitter.com/uOc5QI6cX8— Pragath Shukla (@PragathShukla) October 11, 2019
एक अन्य यूजर ने इमरान खान पर एक मीम बनाते हुए लिखा, ‘नींबू पीले रंग का भी होता है लेकिन हमें डराने के लिए जान बूझकर राफेल के पहियों के बीचे हरे रंग के नींबू रखे गए हैं.
😂😂😂#PakistanTerrorState #Rafel #Rafelpuja pic.twitter.com/DUqdaIfMCc
— Pratik Vanzare🇮🇳 (@VanzarePratik) October 11, 2019