8 दिसम्बर को आने वाले विधानसभा चुनावों और उपचुनाव के परिणामों से पहले प्रदेश के सबसे बड़े व भरोसेमंद फलोदी सट्टा बाजार ने जारी किए अपने रूझान, फलोदी सट्टा बाजार ने गुजरात में एक बार फिर भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाने का दिया रुझान, तो वहीं हिमाचल में बताया बराबरी का मुकाबला, तो वहीं सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस का पलड़ा बताया भारी, फलोदी सट्टा बाजार के अनुसार गुजरात में भाजपा को मिल सकती हैं कम से कम 136 से 138 सीटें, वहीं कांग्रेस को 30 से 31 और आम आदमी पार्टी को 8 से 9 सीटे मिलने के लगाए गए हैं कयास, उधर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में फलोदी सट्टा के आकलन के अनुसार दोनों पार्टियां कमोबेश बराबर की स्थिति में आ रही हैं नजर, 68 सीटों वाले हिमाचल प्रदेश में भाजपा 33 से 35 सीटें जीत सकती है तो वहीं कांग्रेस यहां 31 से 33 सीटें जीतने में हो सकती है कामयाब, इधर सरदारशहर विधानसभा के उपचुनाव में फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक कांग्रेस की जीत मानी जा रही है तय, फलोदी बाजार की गणित पूरे मानी जाती है देश में



























