देश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव से पहले सभी बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बदला अपने प्रोफाइल का नाम, सभी ने अपने नाम के आगे ‘Modi Ka Parivar’ लिखा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी बदली अपनी प्रोफाइल, दरअसल लालू यादव के ‘परिवार नहीं’ वाले तंज़ पर BJP ने ‘मोदी का परिवार’ बनाकर किया है पलटवार, कल महागठबंधन की रैली में लालू यादव ने कहा था कि मोदी कोई चीज हैं, क्या हैं, ये आजकल परिवारवाद पर कर रहे हैं हमला, कहते हैं कि लोग लड़ रहे हैं परिवार के लिए, आपके पास नहीं है परिवार, आपकी माता जी का जब हो गया देहांत तो हर हिंदू अपनी मां के शोक में छिलवाता है दाल-बाढ़ी, आप बताओ आपने क्यों नहीं छिलावाया? राम-रहीम के बंदों में, देश में फैला रहे हैं नफरत, अब लालू के इस बयान पर आज PM नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के अदिलाबाद में एक जनसभा को किया संबोधित, इस दौरान आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- विपक्षियों ने मेरे परिवार को लेकर मुझ पर साधा निशाना, लेकिन अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार, इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह सहित पार्टी के कई प्रमुख नेताओं ने अपने एक्स के बायो में ‘मोदी का परिवार’ लिख दिया