बीजेपी ने बेनीवाल की आरएलपी को बताया कांग्रेस की बी-टीम, RLP के साथ कांग्रेस ने भी किया पलटवार

आरएलपी नहीं है गम्भीर पार्टी-जिक्र करना है गैर-जरूरी- रामलाल शर्मा, आरएलपी ने बताया बीजेपी का फ्रस्ट्रेशन, तो कांग्रेस ने कहा- "तो क्या बीजेपी ने कांग्रेस की बी-टीम से किया था गठबंधन?

बीजेपी ने बेनीवाल की आरएलपी को बताया कांग्रेस की बी-टीम
बीजेपी ने बेनीवाल की आरएलपी को बताया कांग्रेस की बी-टीम

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आरएलपी तीनों पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी बीच बीजेपी ने हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को लेकर बड़ा सियासी तंज कसते हुए आरएलपी को कांग्रेस की बी-टीम बताया है. दरअसल, आरएलपी ने जातीय समीकरण देखते हुए तीनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जिसके चलते उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन गए हैं. जिसका सीधा नुकसान बीजेपी को होना बताया जा रहा है. इसी को लेकर अब बीजेपी ने आरएलपी के प्रत्याशियों के चयन और उसकी गम्भीरता पर सवाल उठा दिये हैं.

आरएलपी नहीं है गम्भीर पार्टी, जिक्र करना गैर-जरूरी – रामलाल शर्मा
लोकसभा चुनाव और उसके बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाली हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी पर बीजेपी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए आरएलपी को ‘कांग्रेस की बी-टीम‘ करार दिया है. प्रवक्ता रामलाल शर्मा का कहना है कि आरएलपी ने जिस तरह अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं, वह दिखाता है कि क्षेत्रीय दल की सोच सिर्फ और सिर्फ बीजेपी को नुकसान पहुंचाने की ही दिख रही है. रामलाल शर्मा ने तो यहां तक कहा कि आरएलपी गम्भीर पार्टी नहीं है. लिहाजा उपचुनाव में उसका ज़िक्र करना ही गैरज़रूरी है.

यह भी पढ़ें: किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर अलवर में हुआ हमला, गुस्साए समर्थकों ने लगाया जाम

आरएलपी का पलटवार पलटवार
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को ‘कांग्रेस की बी-टीम‘ बताने पर आरएलपी प्रवक्ता महिपाल महला ने पलटवार करते हुए इस बयान को बीजेपी का फ्रस्ट्रेशन बताया है. महिपाल ने कहा कि जब-जब प्रदेश में कोई तीसरी राजनीतिक ताकत उभरी है तब बीजेपी और कांग्रेस एक होकर उसे कमज़ोर करने में जुटी हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों को एक बताते हुए महला ने कहा कि डूंगरपुर में जिस तरह बीटीपी के खिलाफ़ दोनों एक हुए वह सबके सामने है.

तो क्या बीजेपी ने ‘कांग्रेस की बी-टीम’ से गठबंधन किया था?- कांग्रेस
वहीं दूसरी तरफ आरएलपी को ‘कांग्रेस की बी-टीम’ बताने के बयान को निराधार बताते हुए कांग्रेस ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता आरसी चौधरी ने कहा कि बीजेपी को यह बात तब याद क्यों नहीं आई जब उन्होंने आरएलपी के साथ नागौर संसदीय सीट के लिए गठबंधन किया? साथ ही खींवसर में उप-चुनाव के वक्त भी बीजेपी ने आरएलपी से गठबंधन किया तो क्या तब बीजेपी ने ‘कांग्रेस की बी-टीम’ से गठबंधन किया था?

Leave a Reply