बीजेपी ने शुरु की यूपी चुनाव की तैयारी, सामाजिक और राजनीतिक समीकरण साधने की कोशिश

यूपी प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने तैयार की 41 सदस्यीय टीम, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को मिली संगठन में जगह, जातिगत समीकरण साधने की पूरी तैयारी

Up News
Up News

Politalks.News/UP. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अभी डेढ़ साल का वक्त बाकी हो, लेकिन बीजेपी ने अपनी तैयारी पूरी तरह से शुरू कर दी है. इन चुनावों में स्थानीय मुद्दों के साथ योगी सरकार सामाजिक, राजनीतिक और क्षेत्री समीकरण साधने की कोशिश में है. इसी के तहत बीजेपी के यूपी प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने अपनी 41 सदस्यीय टीम का गठन कर लिया है. स्वतंत्रदेव की इस टीम में अगड़ी जातीय से लेकर ओबीसी और दलित समुदाय के नेताओं को अच्छी खासी जगह दी है ताकि सपा, बसपा और कांग्रेस के परम्परागत वोट बैंक पर चोट की जा सके.

यूपी बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, साथ ही नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करते हुए अपने संकल्प व सामूहिक प्रयासों के माध्यम से प्रदेश में संगठन को नई गति प्रदान करेंगे.

बीजेपी की नव गठित टीम में 16 प्रदेश उपाध्यक्ष, 7 प्रदेश महामंत्री, 16 मंत्री और दो कोषाध्यक्ष शामिल हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को एक बार फिर से संगठन में जगह दी गई है. योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह की भी प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर संगठन में वापसी हुई है. मायावती पर टिप्पणी करने के लिए उन्हें पार्टी के पद से हटा दिया गया था. बाराबंकी से पूर्व सांसद प्रियंका रावत को भी संगठन में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में कोई और सिंधिया न बने इसलिए नेता प्रतिपक्ष बने कमलनाथ!

प्रदेश मंत्री के पद पर 5 अगड़ी जाति से 6 पिछड़ी जाति से और 5 अनुसूचित जाति और जनजाति से आने वाले लोगों को शामिल किया गया है. प्रदेश महामंत्री के तौर पर 7 लोगों का शामिल किया गया है, जिनमें 5 सामान्य जातीय से हैं. यहां एक ओबीसी और एक दलित को जगह दी गई है. कुल मिलाकर बीजेपी ने इस बार प्रदेश की नई कार्यकारिणी में सामाजिक समीकरणों का पूरा ख्याल रखा है, साथ-साथ स्थानीय प्रतिनिधित्व भी देने की पूरी कोशिश की है.

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष
उत्तर प्रदेश बीजेपी संगठन में उपाध्यक्ष के तौर पर पंकज सिंह, दयाशंकर सिंह, एमएलसी विजय बहादुर पाठक, लक्ष्मण आचार्य, कान्ता कर्दम, सुरेंद्र नागर, सलिल बिश्नोई, सुरेंद्र नागर, सतपाल सैनी, पदमसेन चौधरी, नीलम सोनकर,कमलावती सिंह, प्रकाश पाल,संतोष सिंह, देवेन्द्र चौधरी, ब्रजबहादुर उपाध्याय, सुनीता दयाल हैं.

प्रदेश महामंत्री और मंत्री
स्वतंत्र देव सिंह ने 7 प्रदेश महामंत्री बनाए हैं. इनमें जेपीएस राठौड़, गोविंद नारायण शुक्ल, अश्विनी त्यागी, अमरपाल मौर्य, कन्नौज से सांसत सुब्रत पाठक, अनूप गुप्ता और प्रियंका रावत के नाम शामिल हैं. वहीं, मंत्री के तौर पर भी 16 लोगों की जगह दी गई है. त्रयंबक त्रिपाठी, सुभाष यदुवंश, संजय राय, चंद्रमोहन सिंह, देवेश कोरी, शंकर गिरी, अंजुला माहौर, अशोक जाटव, प्रांशुदत्त द्विवेदी, मीना चौबे, रामचंद्र कन्नौजिया, विजय शिवहरे, शंखर लोधी, शकुंतला चौहान, अनामिका चौधरी और पूणम बजाज के नाम हैं. वहीं यूपी बीजेपी के कोषाध्यक्ष मनीष कपूर और संजीव अग्रवाल को जगह दी गई है.

Leave a Reply