दिल्ली में बीजेपी ‘शाहीन बाग’ तो केजरीवाल ‘आतंकवाद’ पर अड़े, बचाव में उतरी बेटी हर्षिता तो संबित पात्रा ने कसा तंज

प्रवेश वर्मा व जावडेकर ने बताया केजरीवाल को 'आतंकवादी' तो केजरीवाल ने इसे ही बनाया बीजेपी के खिलाफ चुनावी मुद्दा, पात्रा बोले- दूसरे के बच्चों के हाथों में बंदूक देकर खुद के बच्चों को उतारा चुनावी कैंपेन में

आतंकवादी
आतंकवादी

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. पॉलिटॉक्स ब्यूरो. दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी क्या बताया, केजरीवाल ने इसे ही अब बीजेपी के खिलाफ चुनावी मुद्दा बना लिया. केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया के सामने भी कहा था ‘दिल्ली की जनता ही इस बात का फैसला करें कि मैं दिल्ली का बेटा या एक आतंकवादी’. अब केजरीवाल की महज 11 वर्षीय बेटी हर्षिता केजरीवाल खुद उनके बयान में उतर गई हैं. हर्षिता ने राजनीति को गंध बताते हुए कहा कि जनता 11 फरवरी को खुद इस बात का जवाब देगी. वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल ने दूसरे के बच्चों के हाथों में बंदूक देकर खुद के बच्चों को चुनावी कैंपेन में उतारा, ये कैसा न्याय है. बता दें, केजरीवाल का परिवार भी उनके लिए चुनावी प्रचार में भाग ले रहा है.

दरअसल, शाहीन बाग के पास हाल में कपिल गुर्जर नाम के युवक ने हवाई फायर कर प्रदर्शकारियों को डराने की कोशिश की. अब इस युवक के आम कार्यकर्ता होने की तस्वीरे सामने आ रही हैं. इसके बाद बीजेपी ने इसे भुनाते हुए दिल्ली सीएम पर आतंकवादी होने का लेबल लगाना शुरु कर दिया. सबसे पहले सांसद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को नक्सली और आतंकवादी बताया. सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि केजरीवाल के आतंकी होने के पर्याप्त सबूत हैं. इस मुद्दे पर पहले आप पार्टी ने सीएम केजरीवाल का बचाव किया. फिर उनकी सुपुत्री हर्षिता ने उनके बचाव में मोर्चा संभाला.

हर्षिता ने आप सरकार द्वारा नि:शुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा का बचाव करते हुए कहा कि क्या स्वास्थ्य सुविधाओं को मुफ्त करना आतंकवाद है? हर्षिता केजरीवाल ने कहा, ‘वे कहते हैं कि राजनीति गंदी है, लेकिन यह एक नया गिरा हुआ स्तर है. अगर स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों के लिए मुफ्त में बनाया जाता है और अगर बच्चों को शिक्षित बनाया जाता है तो क्या यह आतंकवाद है? अगर बिजली और पानी की आपूर्ति में सुधार किया जाता है तो क्या यह आतंकवाद है?’

यह भी पढ़ें: चुनाव कोई भी जीते, दिल्ली की जनता की तो हो गई बल्ले-बल्ले, आप से सीख लेकर भाजपा और कांग्रेस ने भी की फ्री-फ्री की घोषणा

हर्षिता ने आगे कहा कि मेरे पिता हमेशा सामाजिक सेवाओं में रहे हैं. मुझे अभी भी याद है कि वे हमें सुबह 6 बजे जगाते थे- मैं, मेरे भाई, मां, दादा-दादी. वह हमें भगवद् गीता पढ़ाते हैं और ‘इंसान से इंसान का हो भाईचारा’ गीत गाते हैं और हमें इसके बारे में पढ़ाते हैं तो क्या यह आतंकवाद है?’

बीजेपी और विपक्ष पर हमला बोलते हुए हर्षिता ने कहा, ‘उन्हें आरोप लगाने दें…उन्हें 200 सांसद और 11 मुख्यमंत्री लाने दें. केवल हम ही नहीं, बल्कि 2 करोड़ आम लोग भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वे उन्हें 11 फरवरी को दिखा देंगे कि वे आरोपों के आधार पर वोट डालते हैं या काम के आधार पर.’

इसके तुरंत बाद बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, अपने बेटी को पढ़ा-लिखा कर अपने प्रचार में भेजो और दूसरों के बच्चों को बंदूक़ दे कर हिंदुओं को बदनाम करने शाहीन बाग भेजो..ये कैसा न्याय है केजरीवाल जी??’ ट्वीट के माध्यम से पात्रा ने सीधे सीधे इसके तार शाहीन बाग और कपिल गुर्जर से जोड़े हैं.

बता दें कि शाहीन बाग में हुई हवाई फायरिंग के मामले में चल रही जांच के क्रम यह खुलासा हुआ है कि फायरिंग करनेवाला आरोपी कपिल गुर्जर और उसके पिता गजे सिंह ने 2019 के शुरुआत में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी. गजे सिंह की फोटो डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और कपिल की फोटो आतिशी, संजय सिंह और गोपाल राय के साथ है. यह जानकारी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव की तरफ से दी गई. इसके बाद से ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ​सहित अन्य नेता केजरीवाल पर हमलावर हो गए हैं.

Leave a Reply