लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, बीजेपी ने 72 नामों की दूसरी लिस्ट की जारी, हरियाणा – करनाल से मनहोर लाल खट्टर, फ़रीदाबाद से कृष्ण पाल गुजर, हिमाचल – हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, शिमला से सुरेश कुमार कश्यप, मध्यप्रदेश- छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को नकुलनाथ के सामने बनाया उम्मीदवार, नागपुर से नितिन गडकरी, बता दें भाजपा की पहली लिस्ट आई थी 2 मार्च को, इसमें 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 195 कैंडिडेट्स के थे नाम, इस तरह अब तक 267 सीटों पर नामों की घोषणा की जा चुकी है, देखें पूरी सूची