भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 9 प्रत्याशियों की तीसरी सूची की जारी, तमिलनाडु की 9 सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित, चेन्नई साउथ से तमिलिसाई सौन्दरंजन, चेन्नई सेंट्रल से विनोज पी सेल्वम, वेल्लोर से ए सी शानमुगम, कृष्णागिरी से सी नरसिम्हन, निलगिरिस से एल मुरूगन, कोयंबटूर से के अन्नामलाई, पेरंबालूर से टी आर पार्रिवैंधार, तुथूकड़ी से नानिहार नागेन्द्रन, कन्याकुमारी से पौन राधाकृष्णन