गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 6 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, इससे पहले बीजेपी ने जारी की थी 160 उम्मीदवारों की पहली सूची, ऐसे में अब तक 166 उम्मीदवारों की बीजेपी कर चुकी है घोषणा, बीजेपी की दूसरी सूची में धोराजी सीट से महेंद्रभाई पाडलिया, खंभालिया सीट से मूलुभाई बेरा, कुतियाना सीट से ढेलिबेन मालदेभाई ओडेदरा, भावनगर पूर्व सीट से सेजल राजीव कुमार पांड्या, डेडियापाड़ा सीट से हितेश देवजी वसावा और चोर्यासी सीट से संदीप देसाई को मिला टिकट, दूसरी सूची में बीजेपी ने 2 महिलाओं को बनाया प्रत्याशी, जबकि पहली सूची में उतारा गया था 14 महिला प्रत्याशियों को, इस तरह भाजपा अभी तक 16 महिला प्रत्याशियों को उतार चुकी है मैदान में, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से भी अब तक कुल 96 उम्मीदवारों की हो चुकी है घोषणा, गुजरात के सियासी रण में पहली बार उतर रही आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की छोटी छोटी 12 से ज्यादा सूचियां कर दी हैं जारी