बीजेपी ने जारी किया संकल्प सूत्र
बीजेपी ने जारी किया संकल्प सूत्र

Breaking News: दिल्ली MCD चुनाव के लिए सियासी घमासान जारी, पिछले 15 सालों से MCD की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को जारी किया अपना 12 सूत्रीय संकल्प सूत्र, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता एवं विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी की मौजूदगी में संकल्प पत्र किया जारी, भाजपा ने कहा- ‘ई-गवर्नेंस से निगम की सेवाएं मोबाइल पर कराई जाएंगी उपलब्ध,’ बीजेपी ने झुग्गी झोपड़ी निवासियों और गरीब लोगों को आवास सुविधाएं देने का किया है वादा, साथ ही दिल्ली नगर निगम की सभी सेवाएं 100 दिनों के अंदर मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये ऑनलाइन करने के साथ ही हरित और स्वच्छ दिल्ली के लिए कचरे के निस्तारण की बीजेपी ने कही बात, बीजेपी ने कहा- ‘दिल्ली में फैला कचरा ऊर्जा उत्पादन के काम में लाया जाएगा, झुग्गियों में रहने वाले हर व्यक्ति को फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे, जहां झुग्गी वहां मकान योजना से दो लाख गरीब परिवारों को कराया जाएगा आवास मुहैया जबकि पीएम उदय योजना के तहत कराए जाएंगे पांच लाख आवास मुहैया, रेहड़ी पटरी और असंगठित मजदूरों को भी दी जाएगी सुविधाएं,’ इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने आम आदमी पार्टी पर भी साधा निशाना, कहा- ‘आज से 8 साल पहले दिल्ली में जो सरकार बनी थी वो लगभग हर वादे पर निकली फेल, रिश्वतखोरी करके सीटें बांट रही है आप’

Leave a Reply