‘अंता हार से बौखला गई भाजपा’- डोटासरा का भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला

govind singh dotasara
govind singh dotasara

राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम किया शुरू, इसके लिए आज किया गया पोस्टर लॉन्च, युवा इसके लिए ऑनलाइन अपलाई कर सकते है, उसके बाद इंटरव्यू होगा और उसमें चयन के आधार पर प्रवक्ता बनाए जाएंगे, पीसीसी में प्रेस वार्ता करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कई मुद्दों को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- अंता हार से बौखला गई है भाजपा, उनका यही काम है कि हिन्दू मुस्लिम की बात करो और ये सब बात करके बचाओ, मुख्यमंत्री कह रहे थे हमारे दो साल के काम का चुनाव है, अब उसमें हो गए हैं फेल, इसलिए मनगढ़ंत मुद्दे लाकर कर रहे हैं बात, गोविंद सिंह डोटासरा इनका है फेवरेट टॉपिक, वही SIR को लेकर डोटासरा ने कहा- एक भी बीएलओ ने हमारे बीएलए को नहीं किया संपर्क, कहते हैं लास्ट में दिखा देंगे,लास्ट में क्या दिखाएंगे, अभी तो सब ऑनलाइन हो रहा है, ऐसी भी सूचना मिली है कि एक बीएलओ का लॉगिन आईडी कहीं और से की जा रही है, वही कांग्रेस का नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम को लेकर कोऑर्डिनेटर साधना भारती ने जानकारी देते हुए कहा- 5 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा यह प्रोग्राम, प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए यह पहल की शुरू, QR कोड स्कैन के जरिए 3 दिसंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, संभाग स्तर पर हमने कॉर्डिनेटर लगा दिए हैं, अलग-अलग राज्यों में प्रतिभा खोज अभियान चलेगा

Google search engine