बीजेपी ने राजस्थान में शेष रही पांच लोकसभा सीटों में से चार पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. दौसा सीट पर प्रत्याशी का नाम की घोषणा अभी नहीं हो पाई ह़ै. जैसी की संभावना थी, राजसमंद लोकसभा सीट से पूर्व विधायक दीया कुमारी को टिकट दिया है. भरतपुर सीट से रंजीता कोली को उतारा गया है. बाड़मेर से कैलाश चौधरी और करौली-धौलपुर से मनोज राजौरिया को बीजेपी चेहरा बनाया है. नागौर सीट से हनुमान बेनीवाल बीजेपी के पक्ष में बतौर आरएलपी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे.
बता दें, बीजेपी इससे पहले 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. नई सूची के मुताबिक राजसमंद सीट पर दीया कुमारी के सामने कांग्रेस के देवकीनंदन गुर्जर होंगे. इसी प्रकार, भरतपुर में रंजीता कोली के सामने कांग्रेस के अभिजीत जाटव, बाड़मेर में कैलाश चौधरी के सामने मानवेंद्र सिंह और करौली—धौलपुर से मनोज राजौरिया के सामने संजय कुमार जाटव चुनौती पेश करेंगे. नागौर सीट पर हनुमान बेनीवाल के सामने कांग्रेस की ज्योति मिर्धा होंगी.