img 20221211 wa0180
img 20221211 wa0180

दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी की हार के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से दिया इस्तीफा, आदेश गुप्ता ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपा अपना इस्तीफा और नड्डा ने गुप्ता का इस्तीफा किया स्वीकार, गुप्ता के इस्तीफे के बाद वीरेंद्र सचदेवा को बनाया गया है भाजपा का कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष, सचदेवा अगले अध्यक्ष की नियुक्ति तक संभालेंगे पार्टी का कामकाज, हाल ही में हुए एमसीडी चुनाव में 250 वार्डों में से भाजपा ने 104 सीटें जीतीं, जबकि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जमाया था कब्जा, यहां तक कि एमसीडी चुनाव में बीजेपी वहां भी सीट नहीं निकाल सकी थी, जहां खुद रहते हैं आदेश गुप्ता, एमसीडी के वार्ड नंबर 141 के राजेंद्र नगर में रहते हैं आदेश गुप्ता, यहां से आम आदमी पार्टी की आरती चावला ने जीत की है दर्ज, हालांकि आदेश गुप्ता आखिरी तक अपनी जीत का करते रहे थे दावा, वहीं एमसीडी चुनाव के नतीजे आने के बाद आदेश गुप्ता ने आप नेताओं को घेरते हुए कहा था कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इलाका हो गया साफ, इस पर जब उनसे सवाल किया गया कि आपके इलाके में भी बीजेपी का हो गया है सूपड़ा साफ, तो गुप्ता ने कहा था कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का नहीं होता कोई इलाका, इलाके तो होते हैं सांसद और विधायकों के, हम तो पूरी दिल्ली के अध्यक्ष हैं और दिल्ली के अध्यक्ष होने के नाते हम पूरी दिल्ली में करते हैं काम

Leave a Reply