Breaking News: झारखंड की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, शुक्रवार को ओबीसी आरक्षण और स्थानीयता बिल हो गया है पास, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों विधेयकों को आज किया था सदन में पेश, आज आहूत हुआ विधानसभा का 1 दिवसीय विशेष सत्र रहा काफी हंगामेदार, इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साधा बीजेपी पर निशाना, सीएम सोरेन ने कहा- ‘ये लोग मुझे केंद्रीय एजेंसियों और दिखाते हैं जेल का डर लेकिन मैं जेल में रहते हुए भी विपक्ष का कर दूंगा सूपड़ा साफ, अब आदिवासी बोका (बेवकूफ) नहीं रहा, अब वो जाग गया है और वो जानते हैं अपने अधिकारों को, हमारी सरकार सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों से नहीं डरती, आप लोगों को जितना भी षड्यंत्र करना है करिए, मेरे पिताजी ने झारखंड राज्य के लिए लड़ी है लड़ाई और हासिल किया अलग राज्य, हमारी सरकार जो भी करती है वो शीशे की तरह है पारदर्शी, हम बीजेपी की तरह जनता को नहीं ठगते’