‘अब ‘वोट चोरी’ का ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है’ -राहुल गांधी, देखें पूरा वीडियो

rahul gandhi big statement
rahul gandhi big statement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का लगातार बीजेपी और PM मोदी पर हमला जारी, आज बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के आखिरी दिन जनसभा को किया संबोधित, इस दौरान राहुल गांधी ने कहा- BJP के लोग अच्छी तरह सुन लें, आपने ‘वोट चोरी’ का ‘एटम बम’ देख लिया, अब ‘वोट चोरी’ का ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है, राहुल गांधी ने कहा- NDA के लोग वोट चोरी कर जीत रहे, महाराष्ट्र में भी ये वोट चोरी कर जीते, देश ही नहीं चीन में भी लोग बोल रहे हैं, वोट चोर, गद्दी छोड़, वोटर अधिकार यात्रा में बीजेपी के लोग काले झंडे दिखा रहे हैं,बीजेपी के लोग सुन लें, एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, वो आ रहा है, वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता लगने वाली है, हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे

Google search engine