उडीसा: BJP ने जारी की 2 लोकसभा और 9 विधानसभा उम्मीदवारों की सूची

Poli Talks news

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए उड़ीसा की दो सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. साथ ही प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए एक सूची जारी की है. इस सूची में कुल 9 नाम हैं. लोकसभा सीट कंधमाल से महामेघाभम ऐरा खरबेला स्वैन और कटक से प्रकाश मेहरा को टिकट मिला है.

विधानसभा चुनावों के लिए जारी तीसरी सूची में 9 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. सूची के अनुसार झारसुगुडा से दिनेश जैन, रैराखोल से देबेन्दर मोहापात्रा, बांदरीपोखारी से बद्रीनारायण धल, भद्रक से प्रदीप नाईक, फुलबनी से देबनारायण प्रधान को टिकट मिला है. वहीं, पारादीप से संपद स्वैन, जयदेव से नरेंद्र नायक, जैतानी से बिसवारंजन बदाजना और बैगुनिया से रिषभ नंदा को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है.

Poli Talks

Leave a Reply