सीकर में एक कोचिंग इंस्टिट्यूट पर आज हो रही ईडी की कार्रवाई पर बोली भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, कहा- ईडी और सीबीआई की आप कर रहे हैं बात, लेकिन महापौर के खिलाफ तो खुद कर रहे हैं कार्रवाई, भ्रष्टाचार जहां होगा वहां होगी कार्रवाई, डोटासरा को कलाम इंस्टिट्यूट से क्यों हो रही है घबराहट, डोटासरा बताएं कि कलाम इंस्टीट्यूट से उनके क्या है संबंध, यह वह सच्चाई है जो भाजपा और भाजपा के नेता उठाते आए हैं बार-बार कि कितने आरएएस और बनेंगे नाथी तेरे बाड़े में, इससे ज्यादा मुझे नहीं लगता कि कुछ बताने की है जरूरत, क्योंकि यदि ईडी कर रही है कार्रवाई तो वास्तविकता आ जाएगी सामने