Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरभाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर में जनसंपर्क

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर में जनसंपर्क

Google search engineGoogle search engine

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 7 सितंबर से 9 सितंबर पुष्कर में आयोजित बैठक में हिस्सा लेने बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) मंगलवार सुबह राजधानी के वैशाली नगर में भाजपा के जनसंपर्क अभियान के तहत जनसंपर्क किया. इस अभियान में जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सेवानिवृत जनरल विश्वंभर सिंह, जनरल मांधाता सिंह, जनरल एस.पी.एस.कलेवा, जनरल पीएस राठौड़, कर्नल बीडी सिंह, मेजर घनश्याम सिंह से मुलाकात कर उनका शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया. सेवानिवृत सैनिकों के इस सम्मान समारोह में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria), पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी (Ashok Parnami), पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi) और भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के सदस्य सहित कई भाजपायी नेता मौजूद रहे.

सेवानिवृत सैनिकों के कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा (JP Nadda) सीधे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट के वीआईपी लॉज में नड्डा से पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने मुलाकात की. यह एक सौहार्दपूर्ण मुलाकात रही. इस मुलाकात के बाद नड्डा वापस दिल्ली लौटे.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) पुष्कर में 7 सितंबर से शुरू होकर 9 सितंबर को खत्म हुई आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक में शामिल होने आए थे. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें महिला सशक्तिकरण, संघ को विकसित करना, साथ ही आरक्षण जैसे मुद्दे पर विशेष फोकस रहा. इस बैठक में राजनितिक मुद्दों पर जेपी नड्डा से चर्चा की गई. जिसमें राष्ट्रवाद, कश्मीर मुद्दा और घुसपैठियों का मुद्दा मुख्य रहा.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img