Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़भाजपा के सांसदों ने मुझसे कहा "हमें सहा नहीं जाता, ऊपर के...

भाजपा के सांसदों ने मुझसे कहा “हमें सहा नहीं जाता, ऊपर के आदेशों का हमें करना पड़ता है पालन”- राहुल गांधी

Google search engineGoogle search engine

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां की शुरू, आज नागपुर में आयोजित हुई कांग्रेस की हैं तैयार हम रैली, इस रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर साधा जमकर निशाना, रैली को संबोधित करते हुए कहा- राहुल गांधी ने कहा, हमसे किया जाता है सवाल कि कांग्रेस ने क्या किया, आजादी से पहले देश में आते तो 500 से 600 से राजा मिलते और अंग्रेज मिलते, हिंदुस्तान की जनता को इस देश में नहीं था कोई अधिकार, गरीब व्यक्ति की जमीन राजा को अगर अच्छी लगी तो एक सेकेंड में वो इसे लेकर चला जाता था, सारे अधिकारों की रक्षा की है संविधान ने, संविधान को बाबासाहेब आंबेडकर, महात्मा गांधी औऱ जवाहरलाल नेहरू ने बनाया, आरएसएस और बीजेपी के लोग थे संविधान के खिलाफ, वो आज फहराते हैं झंडा, लेकिन कई सालों तक तिरंगे को नहीं मारते थे सैल्यूट, देश में दो विचारधारा की है लड़ाई, विचार और सत्ता की है लड़ाई, राहुल गांधी ने भाजपा सांसदों को लेकर किया दावा, कहा- बीजेपी के कई सांसद मिलते हैं मुझसे, एक बीजेपी का सांसद लोकसभा में छुपकर मुझसे मिला, वह मुझसे कहता है कि बीजेपी में रहकर सहा नहीं जाता, ऊपर से आता है आदेश, हमें उसका करना पड़ता है पालन, चाहे अच्छा लगे या नहीं लगे, बीजेपी में चलती है गुलामी, जो कहा जाता है ऊपर से, वो करना पड़ता है बिना सोचे समझे, कांग्रेस पार्टी में है लोकतंत्र, कांग्रेस में नीचे से आती है आवाज, कांग्रेस में सभी को बोलने की है आजादी, मैं सुनता हूं हर किसी की आवाज

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img