लोकसभा चुनाव से जुडी बड़ी खबर, चुनाव से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, गुजरात में BJP सांसद रंजनबेन भट्ट ने चुनाव लड़ने से किया मना, वडोदरा से तीसरी बार टिकट मिलने पर हुआ था विरोध, दूसरी सूची में घोषित हुआ था रंजन बेन भट्ट का नाम, गुजरात में अब पार्टी पांच सीटों के तय करेगी उम्मीदवार, रंजनबेन भट्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी जानकारी, कहा- वे व्यक्तिगत कारणों के चलते नहीं लड़ेंगी 2024 लोकसभा का चुनाव, दरअसल वडोदरा से तीसरी बार टिकट मिलने पर रंजनबेन भट्ट का हुआ था विरोध, राष्ट्रीय महिला मोर्चा में उपाध्यक्ष रही डॉ. ज्योति पंड्या ने उनका किया था खुला विरोध, तब पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए कर दिया था सस्पेंड, शहर के अलग-अलग इलाकों में उनके नाम का विरोध करते हुए लगाए गए थे बैनर भी



























