राजस्थान से बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच जयपुर सांसद रामचरण बोहरा को जान से मारने की धमकी का मामला आया सामने, साजिशकर्ता ने जयपुर सांसद को ऑफिशियल ईमेल पर भेजा धमकीभरा संदेश, सांसद के निजी सहायक ने इस मामले में जवाहर सर्किल पुलिस थाने में मुकदमा कराया दर्ज, सांसद बोहरा के निजी सहायक अरुण शर्मा की ओर से दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक 2 अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे वह ऑफिस में कर रहा था काम, इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा की ई-मेल आईडी पर वो चेक कर रहे थे सभी मेल, जिसमें सुबह करीब 4:30 बजे अरविंद कुशवाह नाम की आईडी से आई एक मेल को देखकर चौंक गए, धमकी भरे मेल में लिखा हुआ था, हम आपको मार देंगे जान से, दिल्ली अभी है बहुत दूर, रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं मार देंगे जान से