राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, बीते दिन भाजपा द्वारा जारी हुई लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों की पहली सूची में चुरू सांसद राहुल कस्वां का कटा टिकट, टिकट कटने के बाद राहुल कस्वां की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कस्वां ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा- राम-राम मेेरे चूरू लोकसभा परिवार, लेकर विश्वास-₹, पाकर आपका साथ, देकर हर संकट को मात, ध्येय मार्ग पर बढ़ते जाएंगे, उत्थानों के शिखर चढ़ते जाएंगे, आप सभी संयम रखें, आगामी कुछ दिन बाद आपके बीच रहूंगा उपस्थित, जिसकी आपको दे दी जाएगी सूचना