भाजपा सांसद व टोंक प्रभारी रमेश बिधूड़ी ने मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर दिया विवादित बयान

img 6822
img 6822

भाजपा सांसद व टोंक चुनाव प्रभारी रमेश बिधूड़ी ने दिया विवादित बयान, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- टीवी डीबेट में बोलते रहते हैं, कुछ काम नहीं हुआ, विकास ही नहीं हुआ, उस मामा को दिख ही नहीं रहा विकास, देश में शौचालय बने हैं पहली बार, वह भी मोदी जी के आने के बाद, बुढ़ापे में सठिया गए हैं कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, प्रधानमंत्री मोदी का धारा 370 हटाना, राम मंदिर बनाना यह तो है शुरुआत, अभी तो 8-10 बड़े काम होने है बाकी, 8-10बाकी काम करने हैं, करने चाहिए कि नहीं करने चाहिए, मैं मंत्र पढ़ूं और मिट्टी में हाथ तू दे दे, मोदी साहब के साथ हम सबकों चलना पड़ेगा, इन अधूरे कामों को पूरा करने के लिए अपनी भी देनी पड़ेगी आहूति, 2047 में जब भारत बनेगा विश्व गुरु, तो आने वाले 30 साल बाद मेरे पोते, पड़ पोते कहेंगे कि आजादी के 75 साल तक भारत ऐसा था और आज बन गया है विश्व गुरु, तो इसमें हमारे दादा भी मंडल के थे सदस्य

Google search engine