राजस्थान भाजपा से जुडी बड़ी खबर, चुनाव से पहले प्रदेश के भाजपा नेताओं में आपसी बयानबाजी का दौर हुआ तेज, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर बीजेपी की वरिष्ठ विधायक सूर्यकांता व्यास ने किया पलटवार, विधायक सूर्यकांता व्यास ने कहा- शेखावत हैं मेरे बेटे की तरह, साथ ही है केंद्रीय मंत्री भी, शायद इसलिए उन्होंने दिया हो ऐसा बयान, लेकिन हकीकत यह है कि मैं उनके पैदा होने के पहले से पार्टी में हूं सक्रिय, सूर्यकांता व्यास ने यह बयान केंद्रीय मंत्री शेखावत के उस बयान के जवाब में कहा जिसमें शेखावत ने विधायक व्यास के बचपन में लौटने की कही थी बात, दरअसल सूरसागर से भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास ने हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तुलना राजा- महाराजाओं से की थी और उन्हें बताया था लोकप्रिय नेता, जिसके बाद मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि सूर्यकांता व्यास हो गई है 90 साल के करीब, मुंशी प्रेमचंद ने एक कहानी में कहा है कि बुढ़ापे में बचपन लौट आता है, अब रविवार को भाजपा की वरिष्ठ विधायक सूर्यकांता व्यास ने गज्जू बना पर पलटवार करते हुए कहा- गजेंद्र सिंह शेखावत की जितनी उम्र नहीं उससे ज्यादा साल मैंने बिताए हैं पार्टी में, फिर वो हैं मेरे पुत्र के समान, जो बात उन्होंने बोली है, शायद उनको देती होगी शोभा, गजेंद्र सिंह शेखावत है मेरे बेटे के बराबर और जो वे कह रहे हैं, वह अच्छा है या नहीं, यह तो उनको सोचना चाहिए, वो केंद्रीय मंत्री हैं, उनको यह बात तो सोचनी चाहिए, अगर उनको यह बात शोभा देती है तो ठीक, उनका जन्म भी नहीं हुआ तब से मैं हूं पार्टी में