बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, दरभंगा जिले के अलीनगर से भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव को भेजा जेल, विधायक मिश्रीलाल यादव को करीब छह साल पुराने मारपीट के मामले में अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा है, यह पूरा मामला है 2019 का, जब दरभंगा के रैयाम थाना क्षेत्र के समैला गांव में मिश्रीलाल यादव और उनके समर्थकों पर मारपीट का लगा था आरोप, इस मामले को लेकर तीन महीने पहले फरवरी में अदालत ने मिश्रीलाल यादव को दोषी करार देते हुए सुनाई थी तीन महीने की सजा और लगाया था 500 रुपए का जुर्माना, वही बीजेपी नेता के जेल जाने के बाद गरमाई है प्रदेश की सियासत, इस मुद्दे को लेकर पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर है हमलावर, वही जेल जाने के दौरान यादव ने मीडिया से कहा- मैंने एमपी/एमएलए अदालत के फरवरी के आदेश के खिलाफ दायर की थी अपील, जिसमें मामले की सुनवाई गुरुवार को की गई थी तय, अदालत ने मुझे 24 घंटे के लिए हिरासत में रखने का आदेश दिया.