राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद लगातार बीजेपी विधायकों के अधिकारियों पर गरजते हुए कई वीडियो हो रहे है वायरल, अब गढ़ी से बीजेपी विधायक कैलाश मीणा का वीडियो हुआ वायरल, बीजेपी विधायक ने डॉक्टर का करवा दिया APO, दरअसल बांसवाड़ा जिले के बोरी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का हुआ था आयोजन, इस शिविर में गढ़ी से बीजेपी विधायक कैलाश मीणा भी पहुंचे, विधायक मीणा वहां उपस्थित जनता को कर रहे थे संबोधित, शिविर में विधायक लोगों की शिकायतों के आधार पर सबंधित विभाग के अधिकारियों से उसके बारे में कर रहे थे सवाल, इसी दौरान विधायक मीणा सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर दिखे आक्रोशित, वहीं पहले तो विधायक कैलाश मीणा ने बोरी के डॉ महेंद्र नेहरा को किया खड़ा, फिर डॉक्टर से कहा- आप कितने दिन आते हो बोरी में, आप यहां कहां रहते हो, इस पर डॉक्टर ने कहा- वो रहते हैं परतापुर में, यह सुनते ही विधायक हो गए गुस्सा और कहा कि वहां क्यों रहते हो, यहां बोरी में आपके क्वार्टर क्यों बना रखे हैं, डॉक्टर ने पानी की समस्या बताई तो विधायक ने कहा कि पानी नहीं है, तो यह कोई बात नहीं हुई, यहां बड़े-बड़े मकान बने हुए हैं, लोग रहते हैं, आप यहां ड्यूटी पर ही नहीं आते, इसके बाद विधायक मीणा ने डॉक्टर से कहा- आपको तो मैं अभी कराऊंगा एपीओ, सीएमएचओ से बात कराओ, क्या मतलब यहां आते नहीं परतापुर में बैठे रहते हैं, आपको सरकार ने लगा रखा है जनता की सेवा के लिए, पगार दे रही है, आप परतापुर की पगार उठा रहे हो या बोरी की, यहां कंपाउंडर के भरोसे इलाज चलेगा क्या, इसके बाद सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार ने डॉक्टर के एपीओ का जारी किया ऑर्डर