उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बदायूं जिले की बिल्सी विधानसभा से बीजेपी विधायक हरीश शाक्य पर लगा गैंग रेप का आरोप, एमपी-एमएलए कोर्ट ने बीजेपी विधायक हरीश शाक्य समेत 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का दिया आदेश, इसमें उनके भाई का नाम भी है शामिल, ये केस बताया जा रहा है गैंगरेप समेत अन्य आरोपों से जुड़ा, भाजपा विधायक हरिश शाक्य समेत 16 लोगों पर कोर्ट ने दस दिनों के अंदर रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय को अवगत कराने का दिया आदेश, मिली जानकारी के अनुसार यह आदेश विधायक और उनके साथियों पर करोड़ों रुपये की संपत्ति जबरन खरीदने की कोशिश करने, फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर संपत्ति स्वामियों को फंसाने और सामूहिक दुष्कर्म के आरोपों पर दिया है, सिविल लाइंस क्षेत्र के एक युवक का बिल्सी के भाजपा विधायक हरीश शाक्य, उनके भाई व अन्य कुछ लोगों से दो वर्ष से जमीन को लेकर चल रहा है विवाद, अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में युवक ने कहा- विधायक उसकी 20 बीघा जमीन को हड़पना चाहते हैं, 17 सितंबर वर्ष 2024 को युवक की मां और उसकी पत्नी विधायक के कैंप कार्यालय पर पहुंची तो पत्नी के साथ विधायक अन्य व अन्य दो लोगों ने किया दुष्कर्म