सोमनाथ देव की शरण में राजस्थान के भाजपा विधायक, अब गुजरात से तय होगी आगे की रणनीति!

कल तक गहलोत सरकार की बाड़ेबंदी पर हंसते हुए व्यंग्य कर रहे भाजपा नेता अब खुद अपने विधायकों की बाड़ेबंदी में जुट गए हैं, 6 विधायकों को ले जाया गया पोरबंदर, सचिन पायलट खेमा भी गुजरात मे!

File Photo - भाजपा विधायक
File Photo - भाजपा विधायक

Politalks.News/Rajasthan. भाजपा अपने 14 विधायकों को लेकर गुजरात के सोमनाथ देव की शरण में यानि कि सोमनाथ दर्शन के लिए भेज दिया है. वहीं 6 विधायकों को गुजरात के पोरबंदर में भ्रमण के लिए भेजा है. दूसरे शब्दों में राजस्थान के सभी भाजपा विधायकोें की बाड़ाबंदी का काम शुरू हो चुका है. भाजपा इस काम को तेजी से कर रही है. इसके साथ ही भाजपा नेता अपने विधायकों की बाड़ेबंदी पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

कल रात से अब तक 20 से ज्यादा विधायकों को गुजरात पहुंचा दिया गया है. जिनमें से 14 भाजपा विधायक जो गुजरात के सोमनाथ भेजे जा चुके हैं, उनमें समाराम गरासिया, जगसीराम कोली, पूराराम चौधरी, धर्मनारायण जोशी, फूल सिंह मीणा, अमृत लाल मीणा, प्रताप गमेती, बाबूलाल खराड़ी, गौतम मीणा, अर्जुन लाल जीनगर, गोपीचंद मीणा, कैलाश मीणा, हरेंद्र निनामा और गौतम लाल मीणा शामिल हैं.

वहीं आज भाजपा के 6 विधायक पोरबंदर के लिए रवाना हुए. चार्टर विमान से पोरबंदर के लिए रवाना हुए विधायकों में निर्मल कुमावत, गोपीचंद मीणा, जब्बर सिंह सांखला, गुरदीप शाहपिनी, धर्मेंद कुमार मोची और गोपाल लाल शर्मा हुए शामिल हैं. सांगानेर विधायज अशोक लाहोटी इन सभी विधायकों को लेकर आज एयरपोर्ट पहुंचे. पोरबंदर के पास किसी रिजॉर्ट में होगी इन सभी 6 विधायकों की बाडाबंदी. बता दें, वसुंधरा राजे खेमे के माने जाते हैं उक्त 6 विधायक. जानकारी के अनुसार दिल्ली में वसुंधरा राजे की भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद से ही एकदम से राजस्थान भाजपा नेता सक्रिय हुए हैं.

यह भी पढ़ें: शुरू हुआ भाजपा केंद्रीय नेतृत्व और वसुंधरा राजे के बीच फाइनल टकराव! अबकी बार आर-पार

हालांकि अभी तक भाजपा के खेमे से किसी भी तरह की कोई बगावत की बात नहीं आ रही है लेकिन माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक विधायक श्रीमती राजे के साथ हो रहे व्यवहार से नाराज हैं. सूत्रों की मानें तो वसुंधरा राजे के नजदीक माने जाने वाले दो विधायकों ने केंद्रीय नेतृत्व को राजस्थान की सारी स्थिति से अवगत कराते हुए स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करने जैसे चेतावनी भी दी है.

यहां एक बात गौर करने वाली है कि पिछले 24 घंटे में ऐसा क्या हुआ कि कांग्रेस की बाड़ेबंदी पर हंस रही भाजपा के चेहरे पर एकदम से तनााव कैसे हो गया. राजस्थान प्रदेश भाजपा के नेता कल शाम से ही विधायकों से संपर्क कर, उन्हें कहां पहुंचना है, कैसे पहुंचना है सहित आगे की सारी व्यवस्थाओं की जानकारी देने में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें: वसुंधरा-नड्डा मुलाकात के बाद शुरू हुई भाजपा विधायकों की बाड़ेबंदी? विधायकों को गुजरात पहुंचने के निर्देश

सचिन पायलट खेमा भी गुजरात मे!

इस पूरे सियासी घटनाक्रम की शुरूआत करने वाले सचिन पायलट का खेमा इस समय कहां है, किसी को नहीं पता. पहले दिल्ली के मानेसर बताए जा रहे थे, फिर दो दिन पहले समाचार आए कि यह खेमा भी गुजरात पहुंच गया है. इसके साथ ही इनके तीन निर्दलीय समर्थक विधायकों के भी गुजरात पहुंचने के समाचार हैं.

Leave a Reply