कर्नाटक के चन्नागिरी से भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा को रिश्वत के एक मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार, करप्शन विंग टीम को BJP विधायक के ऑफिस से 1.7 और घर से करीब मिले थे छह करोड़ रुपए, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोकायुक्त को घूस मांगने की मिली थी शिकायत, मामले में कार्रवाई के बाद विधायक ने कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के प्रेसिडेंट पद से दे दिया था रिजाइन, उनके बेटे पर आरोप था कि ये रिश्वत वो अपने पिता की तरफ से ले रहे है, लोकायुक्त की एक ब्रांच ने पिछले दिनों विधायक के बेटे प्रशांत मदल को पकड़ा था 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए, कर्नाटक हाईकोर्ट ने हाल में ही बीजेपी विधायक की अग्रिम जमानत की थी याचिका खारिज, तभी से तय मानी जा रही थी विधायक की गिरफ्तारी