राजस्थान की राजधानी जयपुर की हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंदाचार्य को मिल रही धमकियां, भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य को सोशल मीडिया पर लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियां, इसको लेकर आज विधायक बालमुकुंदाचार्य ने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ से मुलाकात कर की शिकायत, विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कमिश्नर को शिकायत पत्र सौंपकर की कार्रवाई की मांग, इस मामले को लेकर विधायक बालमुकुंदाचार्य ने बताया- पिछले कुछ महीनों से लगातार सोशल मीडिया पर आ रहे हैं धमकी भरे कमेंट्स, जयपुर में चौड़ा रास्ता स्थित एक दीवार पर देखे थे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे, इसमें साथ ही लिखा था कि पंजाब को किया जाए अलग, जब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा कि ऐसे असामाजिक तत्वों को बख्सा नहीं जाएगा, तो इसके बाद सोशल मीडिया पर मिलने लगी अनगिनत गालियां और धमकियां, देश और विदेश से इस तरह के आ रहे हैं कमेंट्स, इस संबंध में लिखित तौर पर पुलिस प्रशासन को कराया है अवगत, इस संबंध में कमिश्नर को दी है शिकायत