मध्य प्रदेश की देवास-शाजापुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को मिली जान से मारने की धमकी, सांसद सोलंकी ने कहा- एक अज्ञात व्यक्ति ने मुझे फोन पर कहा, आजकल तुम राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के बहुत बना रहे हो बहुत वीडियो, मैं तुम्हें कर दूंगा खत्म, सांसद सोलंकी ने इस मामले की शिकायत की देवास पुलिस अधीक्षक से, पुलिस ने इस मामले को लेकर एफआईआर की दर्ज, प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि जिस नंबर से आया था कॉल वह है कानपुर उत्तर प्रदेश का, सांसद सोलंकी ने इस घटना को लेकर कहा- मैं सुबह 11:30 बजे तिलक नगर स्थित अपने आवास पर था, इसी दौरान मुझे अज्ञात नंबर से आया फोन, उस फोन करने वाले ने मुझे दी जान से मारने की धमकी, इसके बाद वह मुझे देने लगा गलियां, मुझे पता चला है कि जिस नंबर से आया था कॉल वह है कानपुर का, मैंने पुलिस को लिखित में दी है शिकायत, पुलिस जांच कर पता लगाएगी कि वह कौन है और मुझे क्यों दी धमकी, धमकी देने वाला क्या चाहता है, उसका क्या है उद्देश्य, हिंदुत्व के लिए काम करने वाला कोई व्यक्ति डरता नहीं, मैं स्वयं भी किसी से डरता नहीं, यदि आप देश के लिए काम करते हैं तो इस प्रकार की धमकियां आगे भी मिलती रहेगी, मैं इसकी नहीं करता परवाह