हरियाणा कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पूरी कांग्रेस पार्टी है सदमे में, हरियाणा के नतीजों को लेकर कांग्रेस आलाकमान भी दिल्ली में कर चूका है बैठक, इस बैठक में राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी पार्टी के नेताओं के इंटरेस्ट पार्टी से ऊपर हो गए, इसी वजह से हुई हार, बैठक में यह तय हुआ कि हार के कारण जानने के लिए बनाई जाएगी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी, वही अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया चैनल ANI से बात करते हुए हरियाणा के नतीजों पर दिया बयान, खरगे ने कहा- हरियाणा में जो हुआ, उस पर हम मंगा रहे हैं रिपोर्ट, रिपोर्ट आने के बाद आ जाएगा सब सामने,पूरा देश कह रहा था कि कांग्रेस जीतेगी, यहां तक कि भाजपा के नेता भी कह रहे थे कि कांग्रेस जीत रही है, सबके कहने के बाद भी, वह कौन सी वजह थी जिसकी वजह से हार हुई? इसके साथ ही खरगे ने अपने बयान में आगे कहा- हरियाणा में कोई गठबंधन वाला नहीं था, जम्मू-कश्मीर में INDIA गठबंधन है, हरियाणा में ऐसा कोई गठबंधन वाला नहीं था, वहां एक कम्युनिस्ट पार्टी थी,ऐसा कुछ नहीं है, अगर हम जीतते हैं तो बहुत से लोग इसका श्रेय लेते हैं और अगर हम हारते हैं तो बहुत से लोग करते हैं आलोचना