राजस्थान कांग्रेस में बीती 25 सितंबर को हुए सियासी घटनाक्रम से आहत प्रभारी महासचिव अजय माकन ने की अपने इस्तीफे की पेशकश, माकन ने 8 नवंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर जताई पद छोड़ने की इच्छा, वहीं अजय माकन के इस्तीफे की पेशकश की खबर सामने आने के बाद दिग्गज बीजेपी नेता डॉ किरोड़ी लाल मीणा और राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान देते हुए कहा- ‘अजय माकन ने लिया बुद्धिमानी वाला निर्णय, वे इस ठीक निर्णय का करते हैं स्वागत, राजस्थान में लड़ रहे हैं दो सांड, बीच बचाव भी नहीं कर सकते थे माकन,’ तो वहीं विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा- ‘कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी, यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता, आखिरकार अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी से आहत होकर राजस्थान के प्रभारी पद से अजय माकन ने दे ही दिया इस्तीफा,’ राजस्थान में आने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है उन्ही तीन नेताओं को, जिन्होंने 25 सितंबर को जयपुर में विधायक दल की बैठक के रद्द होने में निभाई थी अहम भूमिका, जबकि अजय माकन ने की थी उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई करने की मांग, लेकिन आज तक तीनों नेताओं के नोटिस पर आज तक नही हुई कोई कार्रवाई, इसी से आहत माकन ने बनाया इस्तीफे का मन