प्रतापसिंह खाचरियावास ने जयपुर में की प्रेस वार्ता, इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, खाचरियावास ने कहा- बीजेपी सनातन धर्म की बात कर रही है, टकराव की कर रही है बात, बीजेपी के नेताओं को मैं देता हूं खुली चुनोती, ना उनको हनुमान चालीसा याद है ना और कुछ, बीजेपी सिर्फ हिन्दू, मुस्लिम, सिख्ख, ईसाई करके वोट लेना जानती है, मैं वो जिद्दी आदमी हूं जो कांग्रेस और बीजेपी दोनों की सरकार से लड़ा, बीजेपी को यह चुनाव काम और मुद्दों के आधार पर लड़ना चाहिए, बीजेपी कभी भी धर्म के नाम पर टकराव करवा सकती है, बीजेपी डरा धमकाकर वोट लेना चाहती है, खाचरियावास ने आगे कहा- बीजेपी से रहना होगा सावधान, बीजेपी के लोग कब मंदिरों के बाहर कुछ फेक दे, दंगे करवा दे, इनका नहीं है कोई भरोसा, इसलिए हमें रहना चाहिए सावधान, हम राजस्थान में निश्चित रुप से बनाएंगे सरकार, कांग्रेस के प्रत्याशियों और गारंटियों को मिल रहा है सम्मान, अब बीजेपी का झूठ नहीं चलेगा, कांग्रेस की गारंटी चलेगी, वहीं इसके साथ ही खाचरियावास ने कांग्रेस की गारंटी यात्रा के स्थगित होने के सवाल पर कहा- कांग्रेस के काम को लोग कर रहे हैं पसंद, गारंटीयों को कर रहे हैं पसंद, दिवाली का त्यौहार है, भगवान राम आयेंगे सभी के घर, उनका स्वागत धूमधाम से करेंगे लोग